अपडेटेड 21 May 2024 at 14:07 IST
रातोंरात फेमस हुई जोड़ी, फिर भी क्यों कपिल शर्मा के नए शो की हिस्सा नहीं हैं सुमोना? हुआ बड़ा खुलासा
Sumona Chakravarti: अब जब कपिल शर्मा नया शो लेकर आ गए हैं तो इस शो से सुमोना चक्रवर्ती गायब हैं। ऐसा क्यों, इस बात से पर्दा खुद एक्ट्रेस ने उठा दिया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Sumona Chakravarti: टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती ने कॉमेडी किंग कहे जाने वाले कपिल शर्मा के साथ ‘कॉमेडी सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम किया है। कॉमेडी शो में वह कपिल की पार्टनर बनी थीं। अब जब कपिल नया शो लेकर नेटफ्लिक्स पर आ गए हैं तो इस शो से सुमोना गायब हैं। ऐसा क्यों, इस बात से पर्दा खुद एक्ट्रेस ने उठा दिया है।
कपिल शर्मा अपने नए कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ (The Great Indian Kapil Show) को लेकर आए हैं जो 192 देशों में नेटफ्लिक्स पर दिखाया जा रहा है। हालांकि, फैंस को शो में सुमोना की कमी काफी खल रही है।
कपिल शर्मा के शो में क्यों नहीं दिखीं सुमोना चक्रवर्ती?
सुमोना चक्रवर्ती ने मशहूर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से अपने करियर की शुरुआत की थी जिसमें उनके काम को जमकर सराहा गया था। हालांकि, उन्हें रातोंरात स्टार बनाने का काम किया कॉमेडी शो ने जिसमें वह कपिल शर्मा की जोड़ीदार बनकर नजर आती थीं। उन दोनों के साथ किकू शारदा, सुनील ग्रोवर, राजीव ठाकुर जैसे कलाकार भी अपनी कॉमिक टाइमिंग से लोगों को हंसाते थे। अब एक्ट्रेस ने PTI से बातचीत में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में काम नहीं करने के पीछे की वजह का खुलासा किया है।
सुमोना चक्रवर्ती ने PTI को बताया- “मेरे पास इसका कोई जवाब नहीं है। जिस शो का मैं हिस्सा थी, वो दूसरे चैनल पर था और पिछले साल जुलाई में खत्म हो गया था। तब से मैं अपनी जर्नी पर हूं, अपने काम खुद कर रही हूं, नेटवर्किंग कर रही हूं और लोगों से मिल रही हूं”।
Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि सालों पहले किए गए कॉमेडी शो के लिए उन्हें आज भी फैंस का प्यार मिलता है।
"फैंस मुझे मिस करते हैं"
सुमोना ने कहा कि “मैं जानती हूं कि मेरे फैंस मुझे मिस कर रहे हैं, मैंने उनके मैसेज देखे हैं। मैं हर जगह लोगों से मिलती हूं, जैसे ही आप अपने घरों से निलकते हो तो आपके पड़ोसी बता देते हैं। यही चीज आपको कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करती है”।
Advertisement
उन्होंने आगे कहा- “जब मैं पिछले साल लंदन में थी, तो बहुत सारे भारतीयों ने मुझसे कहा था कि उन्हें ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में मेरा काम पसंद आया था। प्यार को आते देखना वाकई अच्छा लगता है, चाहे वह बड़े अच्छे के लिए हो... या कॉमेडी नाइट्स के लिए...। यह बहुत अच्छा है और आपको पता लगता है कि आप कुछ सही कर रहे हैं। किसी को भी मुझसे उम्मीद नहीं थी कि मैं कॉमेडी में भी इतना अच्छा करूंगी लेकिन मैंने कर दिखाया”।
अब सुमोना चक्रवर्ती जल्द एडवेंचर रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 14 में स्टंट करती दिखाई देंगी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 21 May 2024 at 14:03 IST