अपडेटेड 21 August 2024 at 11:13 IST

अब केवल छत्रपति शिवाजी महाराज ही…बदलापुर में बच्चियों संग दरिंदगी पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा

Maharashtra: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी पर एक्टर रितेश देशमुख का भी गुस्सा फूट पड़ा है और उन्होंने सरकार से एक मांग की है।

Follow : Google News Icon  
Riteish Deshmukh
रितेश देशमुख | Image: Riteish Deshmukh/Instagram

Maharashtra: महाराष्ट्र के बदलापुर में दो मासूम बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी के बाद लोगों में गुस्सा उबल पड़ा है और वे सड़कों पर आकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिन प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की और पुलिस पर पथराव भी किया था। अब इस यौन शोषण मामले पर मशहूर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख का भी गुस्सा फूट पड़ा है जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी चिंता जाहिर की है।

बदलापुर में एक स्कूल परिसर में दो चार साल की लड़कियों के साथ स्कूल के ही एक पुरुष सफाई कर्मचारी द्वारा यौन उत्पीड़न करने की खबर ने शहरभर में प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। प्रदर्शनकारी पीड़िताओं के लिए न्याय की मांग और अपराधी को सजा दिलाने के लिए उमड़ पड़े हैं। 

बदलापुर में हुई दरिंदगी पर फूटा रितेश देशमुख का गुस्सा 

एक विलन फेम स्टार ने अपने एक्स हैंडल के जरिए बताया कि कैसे एक पिता होने के नाते इस खबर ने उन्हें दुखी कर दिया है। उन्होंने ये भी जिक्र किया कि छत्रपति शिवाजी महाराज अपने समय में ऐसे राक्षकों को कड़ी से कड़ी सजा देते थे।

रितेश देशमुख ने बदलापुर की खबर पर निराशा जताते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा- “एक पैरेंट होने के नाते, मैं बहुत निराश, दुखी और गुस्से से भरा हुआ हूं!! स्कूल के पुरुष सफाई कर्मचारी ने चार साल की दो लड़कियों का यौन उत्पीड़न किया। स्कूल तो अपने घरों की तरह ही बच्चों के लिए सेफ माना जाता था”। 

Advertisement

उन्होंने आगे अपने पोस्ट में लिखा- “इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा देने की जरूरत है। छत्रपति शिवाजी महाराज ने अपने समय में दोषियों को वो सजा दी जो वो डिजर्ब करते थे- चौरंग - हमें इन कानूनों को वापस लागू करने की जरूरत है। #BadlapurCrime”

बदलापुर में मचे बवाल के बीच इंटरनेट सेवाएं बंद

बदलापुर में यौन शोषण मामला सामने आने के बाद पूरे शहर में हिंसा की आग फैल गई है। लोगों ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने एक रेलवे स्टेशन तक को बंधक बना लिया। इस बीच, इंटरनेट सेवाएं अगले आदेश तक बंद कर दी गई थीं, जिससे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए अफवाहें ना फैलाई जा सकें। हालांकि बुधवार की सुबह इंटरनेट सेवाएं फिर से बहाल कर दी गई हैं।

Advertisement

सामने आई जानकारी के मुताबिक, दोनों बच्चियों के साथ स्कूल में गर्ल्स वॉशरूम में 23 साल के पुरुष सफाई कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न किया थी। बताया जा रहा है कि परिजनों को मामले में FIR दर्ज कराने के लिए 12 घंटे तक पुलिस स्टेशन में बैठाकर रखा गया। फिर 16 अगस्त की रात को FIR दर्ज की गई। कुछ स्थानीय नेताओं के इकट्ठा होने के बाद जब पुलिस पर दबाव बना तो उन्होंने सफाई कर्मचारी को गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ेंः Maharashtra: 4 साल की बच्चियों से दरिंदगी पर उबल पड़ा बदलापुर, भारी बवाल के बाद आज इंटरनेट सेवा बहाल

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 August 2024 at 11:13 IST