अपडेटेड 16 January 2026 at 14:33 IST
बचपन से एक्टर बनने की ठानी फिर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कैसे मिला ब्रेक? पुलकित सम्राट ने बताया कितना करना पड़ा स्ट्रगल
R. Bharat Sangam 2026: भारत का नंबर 1 न्यूज चैनल ‘रिपब्लिक भारत’ शुक्रवार, 16 दिसंबर को रिपब्लिक मीडिया हाउस, सेक्टर 158 स्थित अपने मुख्यालय में 'संगम' का शानदार आगाज हो चुका है। ऐसे में एक्टर पुकित सम्राट ने शिरकत कर कुछ दिलचस्प किस्सों को शेयर किया है।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

R. Bharat Sangam 2026: ‘रिपब्लिक भारत’ के मंच पर शुक्रवार, 16 जनवरी को 'संगम-साहित्य, सुर और शक्ति' का आगाज हुआ। 'संगम' के मंच पर साहित्य, कला, संगीत, राजनीति, और मनोरंजन जगत के कई दिग्गजों ने अपने अनुभवों और कला का प्रदर्शन किया।
ऐसे में रिपब्लिक के मंच पर एक्टर पुलकित सम्राट ने भी शिरकत की और अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ बेहतरीन किस्सों को शेयर किया है। इसी दौरान एक्टर ने 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' सीरियल से लेकर फिल्मि दुनिया से जुड़ी चीजें शेयर किया है। तो चलिए जानते हैं क्या है पुलकित की कहानी-
मुझे बचपन से ही एक्टर बनना था। वहीं मैंने मुंबई आकर हर तरह के ऑडिशंस दिए, जिससे मुझे आसानी से काम मिल जाये। यहां तक मैं थककर वापिस भी आना चाहता था। जैसे ही मैं दिल्ली वापस आया तो मुझे आने के बाद मुंबई से कॉल आया कि आपको 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' के लिए चुना गया है। उन्होंने बताया कि एकता कपूर के सामने ऑडिशन देने के लिए मुझे मेरे बाल भी काटने को कहा गया और ऐसा पहली बार हुआ कि मुझे अपने बालों को काटने के लिए पैसे नहीं देने पड़े।
कैसे मिली फिम इंडस्ट्री में पहचान?
इसके अलावा उन्होंने बताया कि 'क्योंकि सास भी कभी बहु थी' जैसे हिट शो के बाद उन्हें काफी सालों तक ज्यादा काम नहीं मिला था। इसके बाद उन्हें कुछ फिल्में मिलीं, लेकिन सही पहचान उन्हें मूवी 'फुकरे' ने ही दी।
बता दें कि इस फिल्म में पुलकित ने दिल्ली के आम लड़के का रोल प्ले किया है, जिसे फैंस ने खूब सराहा है। एक्टर ने बताया सही पहचान उन्हें फुकरे के हनी के किरदार के बाद ही मिली है।
पुलकित सम्राट की फिल्म राहु केतु हुई रिलीज
हाल ही में पुलकित सम्राट की फिल्म राहु केतु रिलीज हुई है। एक्टर ने अपनी नई फिल्म के बारे में कहा हम फिल्म में बहुत उथल-पथल मचाने वाले हैं। पुलकित के हिसाब से राहु और केतु सांता क्लॉस हैं। वह अपने कर्म के हिसाब से आपको फल देते हैं। खासकर बच्चों को इस तरह की फिल्में काफी पसंद आती हैं।
Advertisement
'संगम' को कामयाब बनाने में कई स्पॉन्सर आगे आए हैं, जिसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
- Co-Presented by Jac Olivol
- Co-Powered By- Reliance Digital
- Co-Powered By - Realme 16 Pro Series
- Co-Powered By - Rajesh Masale
- Co-Powered By - Dabur Red
- Co-Powered By- Ravin Group
- In-Association With - Government of Uttar Pradesh
- In-Association With - Rungta Steel
- In-Association With - Karnataka Bank
- In-Association With- Shekhar Hospital, Lucknow
यह जरूर पढ़ें: एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आएंगी रवीना टंडन की बेटी राशा, 7 साल बड़े एक्टर के साथ किया रोमांस
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 16 January 2026 at 13:00 IST