अपडेटेड 16 January 2026 at 09:23 IST

एक बार फिर बड़े परदे पर नजर आएंगी रवीना टंडन की बेटी राशा, 7 साल बड़े एक्टर के साथ किया रोमांस

Rasha Thadani New Movie : फ्लॉप डेब्यू के बाद राशा इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म के जरिए अपने करियर को नया मौका देने जा रही हैं। एक्ट्रेस ने फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है।

Follow : Google News Icon  
rasha Thadani romantic scene Abhay verma bollywood movie laikey laikaa film poster on social media
राशा थडानी और अभय वर्मा | Image: Social Media

Romantic Bollywood Movie : बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। अपनी क्यूट स्माइल, स्टाइल और कॉन्फिडेंस की वजह से राशा पहले ही सुर्खियों में रहती हैं। अब उनकी आने वाली फिल्म ‘लाइकी लाइका’ का पोस्टर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है।

पोस्टर ने मचाया तहलका

राशा थडानी और एक्टर अभय वर्मा की एक तस्वीर ने फैंस का ध्यान खींच लिया है। इस पोस्टर में दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। खास बात यह है कि राशा इस फिल्म में अपने से 7 साल बड़े एक्टर अभय वर्मा के साथ नजर आएंगी। पोस्टर की पहली तस्वीर में दोनों लिप लॉक करते दिख रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में हाथों से हार्ट बनाते नजर आते हैं। एक और तस्वीर में अभय, राशा को करीब से थामे हुए दिखाई दे रहे हैं।

रोमांस और थ्रिल से भरपूर होगी फिल्म

राशा ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। कैप्शन में लिखा, प्यार, दर्द और विश्वास। पोस्टर में दोनों एक्टर्स के चेहरे पर खून के छींटे भी नजर आ रहे हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म सिर्फ रोमांटिक ही नहीं, बल्कि रोमांस और एक्शन से भरपूर थ्रिलर भी होगी।

कब होगी फिल्म रिलीज?

फिल्म ‘लाइकी लाइका’ का निर्देशन सौरभ गुप्ता ने किया है। जून 2025 में राशा और अभय ने एक वीडियो शेयर कर इस प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट की थी। अब यह फिल्म इस साल गर्मियों में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement

फ्लॉप डेब्यू के बाद नई शुरुआत

राशा की पहली फिल्म ‘आजाद’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। करीब 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ 10 करोड़ की कमाई की थी और फ्लॉप साबित हुई। हालांकि, फिल्म में राशा के डांस को खूब सराहना मिली थी। खासकर ‘उई अम्मा’ गाने से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया था। अब फ्लॉप डेब्यू के बाद राशा इस रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म के जरिए अपने करियर को नया मौका देने जा रही हैं।

मां रवीना टंडन का पूरा सपोर्ट

रवीना टंडन हमेशा से अपनी बेटी को सपोर्ट करती आई हैं। वह कई बार कह चुकी हैं कि राशा अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर आगे बढ़ेगी। मां का यह सपोर्ट राशा के आत्मविश्वास में साफ नजर आता है।

Advertisement

फैंस को है बड़ी उम्मीद

राशा और अभय की जोड़ी को दर्शक कितना पसंद करेंगे, यह तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा। लेकिन पोस्टर देखकर इतना जरूर कहा जा सकता है कि ‘लाइकी लाइका’ राशा के करियर के लिए एक अहम फिल्म साबित हो सकती है। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह फिल्म राशा को बॉलीवुड में नई पहचान दिला पाती है या नहीं।

यह जरूर पढ़ें: Nupur-Stebin Wedding Video: क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से शादी के बंधन में बंधे नूपुर सेनन-स्टेबिन बेन, पहला वीडियो आया सामने

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 16 January 2026 at 09:23 IST