अपडेटेड 22 January 2026 at 13:15 IST

कारगिल वॉर के हीरो हुए Border 2 का ट्रेलर देखकर भावुक, बोले- युद्ध का सब याद आने लगा…, VIDEO

Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज में केवल एक दिन बचा है। अब कारगिल युद्ध के हीरो नायक दीपचंद ने ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर देखने के बाद जमकर तारीफ की है।

Follow : Google News Icon  
Kargil Hero Naik Deepchand Hails 'Border 2'
Kargil Hero Naik Deepchand Hails 'Border 2' | Image: instagram

Border 2: सनी देओल और वरुण धवन की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज में केवल एक दिन बचा है। देशभर में फिल्म का क्रेज छाया हुआ है। अब कारगिल युद्ध के हीरो नायक दीपचंद ने ‘बॉर्डर 2’ का ट्रेलर देखने के बाद सभी कलाकारों की जमकर तारीफ की है। वो भावुक हो गए और कहने लगे कि इसे देखकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। वो फिल्म का ट्रिब्यूट ट्रेलर ‘द ब्रेव्स ऑफ द सॉइल: ट्रिब्यूट’ (The Braves of the Soil: Tribute) के इवेंट में शामिल हुए थे। 

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में दिखाया जाएगा। ये फिल्म उस युद्ध की शौर्य गाथाओं पर आधारित है जिसमें दिलजीत दोसांझ, सोनम बाजवा और अहान शेट्टी भी अहम किरदार निभा रहे हैं।

‘बॉर्डर 2’ देखने के लिए उत्साहित हैं रियल लाइफ कारगिल हीरो 

कारगिल हीरो की ये क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ को सराहते नजर आ रहे हैं। इसमें नायक दीपचंद कहते हैं कि “फिल्म में सबकी मेहनत अच्छे से दिख रही है। जो कलाकार रहता है, उसके अंदर समा चुके हैं। जिस तरह से ट्रेलर को दिखाया गया है, मैं खुद देखता था जब कारगिल का युद्ध लड़ रहा था, तो मैं अपने आप को समर्पित कर रहा था कि काश देखो ये हमारा सीन कैसे कर रहा है”।

उन्होंने आगे कहा- “वो याद एकदम से आ गई थी। बहुत ही अच्छा लगा, फिल्म भी बहुत अच्छी लगी थी। ये तो आर्मी वालों के ऊपर है तो पूरी आर्मी इसे देखेगी। जिसे मौका मिले, उसे ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म देश को समर्पित है, इसमें राष्ट्र को पिरोया गया है”। 

Advertisement

‘बॉर्डर 2’ के बारे में जानिए

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी ‘बॉर्डर 2’ में 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के बारे में दिखाया जाएगा। इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी अहम किरदार निभा रहे हैं जो 23 जनवरी को रिलीज होगी। एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है जिसमें फिल्म धड़ाधड़ टिकट बेच रही है। इसके बॉक्स ऑफिस पर 30-40 करोड़ रुपये के बीच ओपनिंग करने की उम्मीद है। 

ये भी पढ़ेंः ‘फ्राइडे को पता चल जाएगा….’; ट्रोलिंग पर वरुण धवन ने तोड़ी चुप्पी, Border 2 की रिलीज से पहले दिया करारा जवाब

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 22 January 2026 at 13:15 IST