अपडेटेड 24 October 2025 at 20:26 IST

Thamma: थामा का बॉक्स ऑफिस पर जोरदार कमाई, लेकिन फिल्म में रश्मिका मंदाना की ये सच्चाई जानकर उड़ जाएंगे आपके होश

Rashmika Mandanna: रश्मिका मंदाना आजकल 'थामा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसी दौरान, रश्मिका ने यह खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के एक गाने की शूटिंग तब की जब वे एक गंभीर चोट से ठीक हो रही थीं।

Follow : Google News Icon  
Thamma
Thamma | Image: Instagram
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Rashmika Mandanna: आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की लेटेस्ट हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'थामा' इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर हंगामा मचा रही है। दिवाली पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली,'थामा' के गानों को लोग बार-बार सुन रहे हैं, खासकर रोमांटिक ट्रैक 'तुम मेरे ना हुए' को। अब, इसी गाने की लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इसकी शूटिंग से जुड़ा एक बेहद दर्दभरा और प्रेरणादायक किस्सा साझा किया है, जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि जिस गाने में रश्मिका इतनी सहज और खूबसूरत नजर आ रही हैं, उस वक्त वह शारीरिक पीड़ा से गुजर रही थीं?

भयंकर चोट के बावजूद सेट पर लौटीं 'नेशनल क्रश'

हाल ही में एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में रश्मिका ने एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने गंभीर चोट से जूझते हुए 'तुम मेरे ना हुए' गाने की शूटिंग पूरी की थी। यह घटना इसी साल जनवरी की है, जब जिम में वर्कआउट के दौरान उनके पैर में कई फ्रैक्चर हो गए थे और मसलभी फट गई थी। डॉक्टर्स ने उन्हें साफ हिदायत दी थी कि उन्हें कम से कम तीन महीने तक बिस्तर पर पूरी तरह आराम करना होगा।

लेकिन, अपने काम के प्रति जुनून रखने वाली रश्मिका ने इतनी लंबी छुट्टी लेना मंजूर नहीं किया। उन्होंने महज 30 दिनों के भीतर दर्द को झेलते हुए काम पर वापसी की। उन्होंने न सिर्फ 'थामा' के गानों और एक्शन सीक्वेंसेज की शूटिंग की, बल्कि अपनी अगली फ़िल्म 'छावा' के प्रमोशन में भी हिस्सा लिया।

Advertisement

रश्मिका ने बताया, 'डॉक्टरों ने मुझे तीन महीने आराम करने को कहा था, लेकिन मैंने सिर्फ 30 दिनों में ही 'छावा' के प्रमोशन के लिए उठना-घूमना शुरू कर दिया। मेरी इस जिद से डॉक्टर्स सचमुच नाराज थे।आज, जब इस गाने को बहुत प्यार मिल रहा है। दर्शक 'थामा' को देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें - Bhagyashree Secret Recipe: खाने में नहीं आ रहा स्वाद? भाग्यश्री ने बताया सीक्रेट मसाला रेसिपी, उंगली चाटते रह जाएंगे

Advertisement

हॉरर-कॉमेडी फिल्म है ‘थामा’

दिवाली के मौके पर रिलीज हुई ‘थामा’ मैडॉक के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। आदित्य सरपोतदार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रश्मिका मंदाना के साथ आयुष्मान खुराना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल भी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आए हैं।

Published By : Aarya Pandey

पब्लिश्ड 24 October 2025 at 20:26 IST