
अपडेटेड 24 October 2025 at 19:37 IST
Bhagyashree Secret Recipe: खाने में नहीं आ रहा स्वाद? भाग्यश्री ने बताया सीक्रेट मसाला रेसिपी, उंगली चाटते रह जाएंगे
Bhagyashree Secret Masala Recipe: अगर आप अपने खाने को टेस्टी और लाजवाब बनाना चाहते हैं तो हम आपको भाग्यश्री के इस सिक्रेट मसाले रेसिपी के बारे में बताएंगे। जिससे आपका खाना एकदम स्पेशल बन जाएगा।
- फोटो गैलरी
- 2 min read

भाग्यश्री की फिटनेस को कौन नहीं जानता है बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री 56 साल की हो चुकी हैं और उनकी फिटनेस और सुंदरता देखकर आप अंदाजा नहीं लगा पाएंगे। Image: Instgram

भाग्यश्री का सीक्रेट मसाला रेसिपी क्या है?
अभी हाल ही में भाग्यश्री ने अपने इंस्टाग्राम में एक मसाले के बारे में बताया। जो आपके बोरिं खाने को टेस्टी बना देगा।
Image: InstagramAdvertisement

मसाले बनाने का तरीका स्टेप-1
आपको सबसे पहले मसाला बनाने के लिए धनिया, जीरा, राई और कश्मीरी मिर्च को तवे पर हल्की आंच पर भुनना है।
Image: Instagram
मसाले बनाने का तरीका स्टेप-2
इसके बाद आप करी पत्ता को भी धीमी आंच पर भूने, जब तक वो कुरकुरा न हो जाए।
Image: FreepikAdvertisement

मसाले बनाने का तरीका स्टेप-3
अब आप भुने हुए मसालों में काली मिर्च, हींग और सूखी अदरक डाल दें। यह पाचन के लिए अच्छा होता है।
Image: Freepik
मसाले बनाने का तरीका स्टेप-4
अब भुनी हुई उड़द की दाल और थोड़ा तिल मिक्स कर लें और फिर अच्छी तरह पीस लें।
Image: Instagram
मसाले बनाने का तरीका स्टेप-5
अब तैयार मसाले को एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। इस मसाले से आप हेल्दी स्नैक्स बनाएं।
Image: Freepik
मसाले का इस्तेमाल कैसे करें?
इस मसाले को आप उबले आलू को हल्का फ्राई करके उसपर छिड़कर खा सकते हैं।
Image: InstagramPublished By : Aarya Pandey
पब्लिश्ड 24 October 2025 at 19:37 IST