अपडेटेड 2 October 2024 at 08:33 IST

मेरे सामने 3 घंटे बैठा... Shaktimaan के रोल के लिए मुकेश को मनाते रहे रणवीर, फिर भी नहीं मिली परमिशन

Mukesh Khanna: मुकेश खन्ना ने खुलासा किया है कि रणवीर सिंह शक्तिमान का किरदार निभाने की मंजूरी लेने के लिए उनके पास आए थे लेकिन दिग्गज कलाकार नहीं माने।

Follow : Google News Icon  
A file photo of Mukesh Khanna and Ranveer Singh
मुकेश खन्ना और रणवीर सिंह | Image: Instagram

Mukesh Khanna: आइकॉनिक टीवी शो ‘शक्तिमान’ को लेकर अब फिल्म बनने की खबरें आ रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह सुपरहीरो का किरदार निभा सकते हैं। हालांकि, शो में शक्तिमान बने मुकेश खन्ना इस खबर से खुश नहीं हैं। अब दिग्गज कलाकार ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे इस पॉपुलर रोल के लिए रणवीर ने उनसे मुलाकात की थी।

मुकेश खन्ना ने इस दौरान ये भी बताया कि वो कौन से एक्टर्स हैं जो शक्तिमान का किरदार नहीं निभा सकते। उन्होंने कहा कि अजय देवगन, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ इस रोल के लिए ठीक नहीं रहेंगे क्योंकि वो पान मसाला ब्रांड का एड करते हैं।

शक्तिमान बनने से पहले रणवीर ने ली मुकेश खन्ना से परमिशन

बॉलीवुड ठिकाना से बातचीत में मुकेश खन्ना ने कहा कि, "अब लोगों को पता है कि रणवीर सिंह शक्तिमान के रोल की परमिशन लेने के लिए मुझे मनाने आए थे। मैं इसे छुपा भी नहीं सकता क्योंकि बाद में लोग बोले कि मैंने रणवीर की तारीफ की थी और उन्हें एक शानदार एक्टर बताया था। रणवीर के शक्तिमान बनने की खबरें आने लगी थीं लेकिन मैं इसके लिए माना नहीं था”।

(रणवीर सिंह, image- X)

उन्होंने आगे कहा कि “मेरा सोनी के साथ भी करार है और मैंने एक वीडियो डालकर साफ भी किया था कि मैंने इस रोल के लिए रणवीर को मंजूरी नहीं दी है और वजह ये है कि… रणवीर उस दिन मेरे सामने 3 घंटे बैठे रहे और फिर आखिरकार मुझे उन्हें बताना पड़ा कि उनके चेहरे पर जो दिखना चाहिए वो वहां नहीं है। वो चंचल दिखते हैं जो दूसरों को उल्लू बना सकता है”।

Advertisement

रणवीर सिंह से क्यों नाराज हैं मुकेश खन्ना?

मुकेश खन्ना ने खुलासा किया कि रणवीर का न्यूड फोटोशूट सबसे बड़ी वजह है जिसके चलते उन्होंने परमिशन नहीं दी। खन्ना ने कहा कि रणवीर ने उन्हें बताया था कि उन्होंने अंडरवियर पहना हुआ था और वो खुद काफी भड़क गए थे और अपनी प्रमोशनल टीम को निकाल दिया था। हालांकि, महाभारत स्टार ने याद किया कि कैसे सिंह ने पहले एक बयान में ये भी कहा था कि वो इसे करने में काफी कंफर्टेबल थे। यही कारण है कि मुकेश अभी भी उनसे नाराज हैं। 

अब बात करें शक्तिमान रिबूट फिल्म की तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका निर्देशन बेसिल जोसेफ द्वारा किया जाएगा जबकि सोनी पिक्चर्स इंडिया और साजिद नाडियाडवाला इसको प्रोड्यूस करने वाले हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'कोलकाता जा रहे थे गोविंदा तभी...' बॉलीवुड अभिनेता को कैसे लगी गोली? मैनेजर ने बताई हादसे की कहानी

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 October 2024 at 08:33 IST