Advertisement

अपडेटेड 6 July 2025 at 16:34 IST

किसी ने बताया खिलजी, तो कोई बोला एनिमल 2.0… Dhurandhar के टीजर में रणवीर सिंह के लुक ने कर दिया धुआं-धुआं

Ranveer Singh in Dhurandhar: ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह का लुक देखकर फैंस को उनके अलाउद्दीन खिलजी वाले अवतार की याद आ गई है। फर्स्ट लुक वीडियो में रणवीर को एक्शन करता देख आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

Reported by: Sakshi Bansal
Follow: Google News Icon
Advertisement
Ranveer Singh in Dhurandhar
Ranveer Singh in Dhurandhar | Image: instagram

Ranveer Singh in Dhurandhar: रणवीर सिंह इज बैक… ऐसा हम नहीं, बल्कि उनके करोड़ों चाहनेवाले कह रहे हैं जब उन्होंने बॉलीवुड स्टार को उनकी आगामी फिल्म ‘धुरंधर’ के फर्स्ट लुक में देखा। रणवीर लंबे समय बाद फुल ऑन एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। शायद यही कारण है कि उनका ऐसा लुक देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

‘उरी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले आदित्य धर ने फिल्म ‘धुरंधर’ का निर्देशन किया है जिसकी स्टार कास्ट में एक से बढ़कर एक शानदार कलाकार है। रणवीर सिंह के अलावा संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी फिल्म ‘धुरंधर’ के वीडियो में देखे जा सकते हैं।

फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह को देख बजी सीटियां

‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह का लुक देखकर फैंस को ‘पद्मावत’ में उनके अलाउद्दीन खिलजी वाले अवतार की याद आ गई है। फर्स्ट लुक वीडियो में रणवीर को एक्शन करता देख आप अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे। वीडियो में जमकर खून खराबा देखा जा रहा है। कुछ लोग तो इसकी तुलना रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ से भी कर रहे हैं और ‘धुरंधर’ को ‘एनिमल 2.0’ बता रहे हैं। लंबे-लंबे बाल, चेहरे पर खून के छीटें और हाथ में सिगरेट… यहां तक कि रणवीर और रणबीर का लुक भी सेम है और पोस्टर में दोनों स्मोकिंग करते नजर आ रहे हैं। 

ये भी नहीं भूलना चाहिए कि कैसे ‘धुरंधर’ के वीडियो के बैकग्राउंड में बजने वाला गाना भी ‘अर्जन वैली’ को टक्कर देता दिख रहा है। हालांकि, आदित्य धर ने फिल्म के इंट्रोडक्शन वीडियो को इतनी समझदारी और चालाकी से एडिट किया है कि सब बता भी रहे हैं, फिर भी कुछ नहीं बता रहे। लोग अब फिल्म ‘धुरंधर’ की कहानी जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। 

प्रभास को कड़ी टक्कर देने आ रहे रणवीर सिंह

एबी 62 स्टूडियो और आदित्य धर द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना प्रभास की ‘द राजा साब’ से होने वाला है।

ये भी पढे़ंः लंबे बाल, खून से सने हाथ, मुंह में सिगरेट... 'धुरंधर' से रणवीर सिंह के लुक ने उड़ाए फैंस के होश, जारी हुआ धांसू टीजर; VIDEO

पब्लिश्ड 6 July 2025 at 16:34 IST