अपडेटेड 24 December 2025 at 16:56 IST

Dhurandhar 2: 'धुरंधर 2' रिलीज पर बड़ा अपडेट, ईद 2026 पर होगा महाक्लैश, जानें कितनी भाषा में आएगी फिल्म

Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' के बाद अब इसके दूसरे पार्ट, 'धुरंधर 2' पर नया अपडेट सामने आ गया है। आइए जानते हैं कि क्या है फिल्म का अपडेट।

Follow : Google News Icon  
Dhurandhar 2
Dhurandhar 2 | Image: X

Dhurandhar 2: रणवीर सिंह की सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हो गई है। फिल्म मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि 'धुरंधर' का सीक्वल यानी 'धुरंधर 2' ईद 2026 के मौके पर 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार फिल्म को सिर्फ हिंदी ही नहीं, बल्कि कई भारतीय भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही 'धुरंधर 2' का और भी बड़ी फिल्मों के साथ क्लैश देखने को मिल सकता है।

'धुरंधर 2' पर क्या है बड़ा अपडेट

आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' के पहले पार्ट के सक्सेस के बाद सोशल मीडिया पर लगातार मांग उठने लगी कि फिल्म को और भी भाषाओं में रिलीज किया जाए। 'धुरंधर' का डब वर्जन आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य दक्षिण भारतीय राज्यों में अच्छा रिस्पॉन्स बटोर रहा है। दर्शकों की इसी प्रतिक्रिया को देखते हुए निर्माताओं ने बड़ा फैसला ले लिया है। अब 'धुरंधर 2' को हिंदी के साथ-साथ तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म ईद 2026 पर एक साथ पूरे भारत में रिलीज होगी। ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के स्टेज में है और मेकर्स इसे पैन इंडिया लेवल पर शानदार तरीके से रिलीज करने में जुटे हुए हैं।

'धुरंधर 2' की रिलीज डेट?

हालांकि, 'धुरंधर 2' की रिलीज डेट को लेकर विवाद भी सामने आ रहा है। 19 मार्च 2026 को ही यश की मोस्टअवेटेड फिल्म 'टॉक्सिक' भी रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के निर्माता पहले ही साफ कर चुके हैं कि वे फिल्म की रिलीज डेट आगे नहीं बढ़ाएंगे। ऐसे में दोनों फिल्मों के बीच सीधा बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश तो तय माना जा रहा है।

'धुरंधर 2' और 'टॉक्सिक' क्लैश को लेकर बढ़ी चर्चा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X और Reddit पर यूजर्स आने वाले इस क्लैश को लेकर जमकर चर्चा कर रहे हैं। कई नेटिजन्स का मानना है कि 'धुरंधर 2' की पैन इंडिया अपील और रणवीर सिंह की लोकप्रियता के चलते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 'टॉक्सिक' पर भारी पड़ सकती है। कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया है कि यह क्लैश यश की फिल्म के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ईद 2026 पर रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' और यश की 'टॉक्सिक' में से दर्शकों का दिल कौन सी फिल्म जीत पाती है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: दूसरे बेटे के जन्म के बाद घर लौटीं भारती सिंह, पैप्स से किया मजाक

Published By : Sujeet Kumar

पब्लिश्ड 24 December 2025 at 16:55 IST