अपडेटेड 2 January 2026 at 08:07 IST
Dhurandhar vs Ikkis: 'धुरंधर' ने 28वें दिन बनाया बड़ा रिकॉर्ड, 'इक्कीस' ने भी पहले दिन खूब बटोरे नोट, न्यू ईयर पर कैसा रहा दोनों का हाल?
Dhurandhar vs Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह की 'धुरंधर' का 28 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर जलवा कायम है। इस बीच अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की 'इक्कीस' 1 जनवरी को रिलीज हुई है। नए साल के पहले दिन दोनों फिल्मों ने अच्छी खासी कमाई की।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Dhurandhar vs Ikkis Box Office Collection: रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और संजय दत्त की एक्शन-थ्रिलर 'धुरंधर' का क्रेज कम होने का नाम नहीं ले रहा। फिल्म को रिलीज हुए चार हफ्ते पूरे हो चुके हैं और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हर दिन इतिहास लिख रही है। फिल्म लगातार डबल डिजिट में काम कर रही है। 'धुरंधर' की आंधी के बीच वॉर ड्रामा फिल्म 'इक्कीस' ने नए साल के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। आइए जानते हैं न्यू ईयर के दिन, 1 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर कैसा रहा इन दोनों फिल्मों का हाल...
'इक्कीस' में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं। अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया ने इस फिल्म से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया है। वहीं, 'इक्कीस' दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म है। ऐसे में इस फिल्म से लोगों के इमोशन जुड़ रहे हैं। फिल्म सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर आधारित है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में शहीद हो गए थे।
ऐसी रही बॉक्स ऑफिस पर 'इक्कीस' की शुरुआत
'इक्कीस' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार ‘इक्कीस’ ने 7 करोड़ की कमाई के साथ अपना खाता खोला है। फिल्म को सोशल मीडिया पर लोगों के अच्छे रिव्यूज मिल रहे हैं। अगस्त्य की एक्टिंग की काफी तारीफ हो रही है। खासतौर पर फिल्म में लीजेंडरी एक्टर धर्मेंद्र को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं।
28वें दिन फिर बढ़ी 'धुरंधर' की कमाई
वहीं, दूसरी ओर बात 'धुरंधर' की करें तो पिछले 28 दिनों से फिल्म सिनेमाघरों में छाई हुई है। न्यू ईयर के दिन भी फिल्म ने खूब नोट छापे हैं। Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक आदित्य धर की इस फिल्म ने 28वें दिन और चौथे गुरुवार 15.75 करोड़ की कमाई कर डाली है। इसके साथ ही भारत में इसका कुल कलेक्शन 739 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं, दुनियाभर में 'धुरंधर' 1100 करोड़ के पार कमाई कर चुकी है।
Advertisement
बनाया ये गजब का रिकॉर्ड
‘धुरंधर’ साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो बन ही गई है। साथ में इसने एक और गजब का रिकॉर्ड अपने नाम किया है। ये ऐसी पहली हिंदी फिल्म बन गई है, जिसने लगातार 28 दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट यानी दो अंकों की कमाई की है। यानी एक दिन भी इसकी कमाई 10 करोड़ के नीचे नहीं रहे, चाहे वीकेंड हो या वीकडे।
'धुरंधर' के सामने कई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया, जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा की 'किस किसको प्यार करूं 2' और कार्तिक आर्यन- अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' शामिल हैं। कार्तिक-अनन्या की फिल्म को रिलीज हुए भी एक हफ्ता हो चुका है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल करती नजर आ रही हैफिल्म ने अपने आठवें दिन (गुरुवार) महज 1.35 करोड़ का कारोबार किया। 8 दिनों में यह फिल्म 30 करोड़ ही कमा पाई है।
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 2 January 2026 at 08:07 IST