अपडेटेड 1 January 2026 at 17:15 IST
KBC 17: अपने ‘वीरू’ धर्मेंद्र को याद कर भर आईं अमिताभ बच्चन की आंखें, फिर ‘शोले’ के सेट से सुनाया मजेदार किस्सा
Amitabh Bachchan On Dharmendra: फिल्म 'इक्कीस' की टीम प्रमोशन के लिए 'कौन बनेगा करोड़पति 17' के सेट पर पहुंची थी जहां अपने दोस्त धर्मेंद्र को याद कर होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Amitabh Bachchan On Dharmendra: फिल्म ‘इक्कीस’ के जरिए धर्मेंद्र को फैंस एक आखिरी बार बड़े पर्दे पर देख पा रहे हैं। आज फिल्म रिलीज हो चुकी है जिसे बढ़िया रिव्यू मिल रहे हैं। हाल ही में फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए ;कौन बनेगा करोड़पति 17; के सेट पर पहुंची थी जहां अपने दोस्त धर्मेंद्र को याद कर होस्ट अमिताभ बच्चन भावुक हो गए।
बिग बी ने कहा कि “इक्कीस हमारे लिए उनकी एक आखिरी अनमोल निशानी है, जो हिंदी फिल्म जगत की वो महान विभूति अपने करोड़ों चाहनेवालों के लिए छोड़ गई है”।
धर्मेंद्र को बिग बी ने किया याद
सीनियर बच्चन ने आगे कहा कि कैसे धर्मेंद्र अपनी आखिरी सांस तक भी फिल्मों के प्रति अपने जुनून की खातिर एक्टिंग करते रहे। उनके मुताबिक, “एक कलाकार अपनी सांस के अंतिम छोड़ तक, कला की साधना करना चाहता है। कुछ ऐसा ही किया मेरे दोस्त, मेरे परिवार, मेरे आदर्श, धर्मेंद्र देओल ने”।
अमिताभ ने कहा कि कैसे धरम जी सिर्फ एक शख्स नहीं थे, एक अहसास थे, वो अहसास जो किसी को जाने नहीं देता… याद बनकर, दुआ बनकर साथ रहता है। तब ‘इक्कीस’ के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने खुद को लकी बताते हुए कहा कि उनकी फिल्म ही धर्मेंद्र की लास्ट थी जिसमें उन्होंने काफी शानदार काम किया है। वही जयदीप अहलावत कहते हैं कि उनके ज्यादातर सीन्स धर्मेंद्र के साथ थे। उन्होंने कहा कि कैसे हीमैन के साथ लगता नहीं था कि कोई बड़ा स्टार हमारे बीच बैठा है, लगता था कि कोई परिवार का है।
Advertisement
अमिताभ बच्चन ने सुनाया ‘शोले’ से जुड़ा मजेदार किस्सा
अमिताभ ने बताया कि बैंगलोर में जब ‘शोले’ की शूटिंग चल रही थी, तब उन्हें धर्मेंद्र की एक ‘फिजिकल खूबी’ के बारे में पता चला। बिग बी के मुताबिक, “वो पहलवान थे, इसका उदाहरण मुझे एक दिन पता चला। वो डेथ सीन में जो तड़प रहा था मैं, वो उनकी वजह से तड़प रहा था। उन्होंने मुझे इतनी जोर से पकड़ा हुआ था, मेरा वहा एकदम नैचुरल एक्टिंग हुआ है”। ये सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 January 2026 at 17:15 IST