अपडेटेड 4 December 2025 at 20:40 IST
Film Dhurandhar: 'धुरंधर' के रिलीज से पहले दर्शकों में दिखा क्रेज, सातवें आसमान पर टिकट की कीमत
Film Dhurandhar: रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' रिलीज के पहले ही दर्शकों के बीच में काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। टिकट के प्राइज सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Film Dhurandhar: रणवीर सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्म 'धुरंधर' को लेकर सुर्खियों में हैं। ट्रेलर और गानों ने पहले ही दर्शकों में शानदार उत्साह बढ़ा दिया है। अब फिल्म की रिलीज से पहले ही एडवांस बुकिंग ने साबित कर दिया है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जोरदार शुरुआत करने वाली है। बड़े शहरों में प्रीमियम टिकटों का दाम 2400 तक पहुंच चुका है, जो फिल्म की बढ़ती डिमांड को दिखा रहा है।
एडवांस बुकिंग का तगड़ा रिस्पॉन्स
फिल्म की एडवांस बुकिंग चार दिन पहले ही शुरू की गई थी। शुरुआती दो दिनों में PVR, Inox और Cinepolis जैसे बड़े नेशनल चेनस में 70,000 से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक फिल्म के आसपास जितना उत्साह है, उसके मुकाबले यह आंकड़ा अभी भी कम माना जा रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि रिलीज के दिन फिल्म और भी बेहतर कमाई करने की उम्मीद है।
आसमान पर पहुंची टिकट की कीमतें
थिएटर्स ने राजस्व बढ़ाने के लिए ब्लॉकबस्टर सरचार्ज लगाया है, जिसके चलते टिकट की कीमतों में बड़ा उछाल देखने को मिला है। मुंबई के PVR मेशन में टिकट 2310 तक पहुंच गए हैं, जबकि दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम की कई स्क्रीन पर टिकट 2400 तक बिक रहे हैं। वैसे नॉर्मल टिकट की औसत कीमत 250 से 350 के बीच है, लेकिन प्रीमियम सीटों की भारी मांग फिल्म को मजबूत ओपनिंग दिला सकती है।
कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी 'धुरंधर'
इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर ने किया है, जो पहले उरी जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बना चुके हैं। धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन जैसे कलाकार नजर आएंगे। फिल्म 5 दिसंबर को देशभर के थिएटरों में रिलीज होने जा रही है।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 20:40 IST