अपडेटेड 28 December 2025 at 18:57 IST

रणवीर के लिए Toxic बनेंगे यश या 'धुरंधर-2' के ताप में लड़खड़ा जाएंगे KGF स्टार... 2026 में बॉक्स ऑफिस पर किसकी मनेगी ईद?

2026 Box Office Clash: साल 2026 में बॉक्स ऑफिस पर महाक्लैश होने वाला है। इस साल रणवीर सिंह और यश की बड़ी फिल्में टिकट खिड़की पर आमने-सामने होंगी। अब देखना होगा कि क्या केजीएफ स्टार धुरंधर के आगे टिक पाते हैं या नहीं...

Follow : Google News Icon  
dhurandhar 2 vs Yash Toxic
dhurandhar 2 vs Yash Toxic | Image: X

2026 Box Office Clash: बॉक्स ऑफिस पर हर साल नई फिल्मों का दर्शको को बेसब्री से इंतजार रहता है। कुछ बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट पहले से ही तय होती है, जिसकी वजह से पहले से ही सुर्खियों में छा जाती हैं। 

साल 2026 की शुरुआत में भी कुछ ऐसा ही होने जा रहा है, जब दो सुपरस्टार्स की मेगा बजट फिल्में एक ही दिन सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली हैं। ऐसे में फैंस के साथ-साथ ट्रेंड की नजरें भी इस बड़े क्लैश पर टिकी हुई हैं।

रणवीर सिंह और यश की फिल्मों की होगी सीधी टक्कर

साल 2026 में जिन दो फिल्मों के बीच बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलने वाली है, वो रणवीर सिंह की 'धुरंधर 2' और कन्नड़ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' हैं। दोनों ही फिल्में बड़े स्केल पर बनाई जा रही हैं और अपने-अपने सुपरस्टार फैनबेस की वजह से पहले ही काफी चर्चा में बनी हुई हैं। जब दो ऐसी फिल्में एक साथ रिलीज होती हैं, तो इनका आपस में मुकाबला होना तय माना जा रहा है। दोनों फिल्मों की रिलीज डेट 19 मार्च 2026 तय की गई है। एक ही दिन दो बड़ी फिल्मों का रिलीज होना बॉक्स ऑफिस के लिए बड़ा इवेंट माना जाता है।

'धुरंधर' की कामयाबी ने बढ़ाया फिल्म के सीक्वल का क्रेज

रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' इस वक्त भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए है। फिल्म को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसकी कमाई ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसी सफलता के चलते 'धुरंधर 2' को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। माना जा रहा है कि मेकर्स इस बार पहले से भी बड़े लेवल पर कहानी और एक्शन को एक साथ पेश करने वाले हैं।

Advertisement

'धुरंधर' की बॉक्स ऑफिस कमाई

'धुरंधर'  की कमाई की बात करें तो फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं भारत में अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 706.40 करोड़ रुपये है। इन आंकड़ों के बाद 'धुरंधर 2' से उम्मीदें और भी ज्यादा बढ़ गई हैं, वहीं यश की 'टॉक्सिक' भी अपनी अलग पहचान और स्टाइल के दम पर बड़ा खेल कर सकती है।

यह भी पढ़ें: इस सर्दी ट्राई करें चना साग की चटनी, मिलेगा जबरदस्त स्वाद

Advertisement

Published By : Kunal Verma

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 18:57 IST