अपडेटेड 14 December 2025 at 21:05 IST

Randeep Hooda: सेलुलर जेल पहुंचे रणदीप हुड्डा, 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की शूटिंग को किया याद

Randeep Hooda: रणदीप हुड्डा ने फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' की शूटिंग को याद करते हुए, इंस्टाग्राम पर सेलुलर जेल की फोटो शेयर की है।

Follow : Google News Icon  
Randeep Hooda
Randeep Hooda | Image: Instagram

Randeep Hooda : एक्टर और डायरेक्टर रणदीप हुड्डा ने 2024 में अपनी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' रिलीज की थी। इस फिल्म के जरिए उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर की लाइफ को पर्दे पर उतारने की कोशिश की थी। अब सावरकर की प्रसिद्ध कविता ‘सागर प्राण तलमलाला’ की 115वीं एनिवर्सरी के मौके पर एक्टर एक बार फिर उस ऐतिहासिक जगह पर पहुंचे, जहां वीर सावरकर ने अपने जीवन के सबसे कठिन दिन बिताए थे। इसकी झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दिखाई है।

सेलुलर जेल में पहुंच भावुक हुए रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा हाल ही में पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल पहुंचे, वही जेल जहां कभी वीर सावरकर को कैद कर रखा गया था। इस मौके की तस्वीरों को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है। एक्टर ने बताया है कि उस जगह पर दोबारा जाने से उन्हें काफी पर्सनल और इमोशनल फील हुआ। उन्होंने बताया कि इसी जेल में उन्होंने फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' का एक बड़ा हिस्सा शूट किया था।

मोहन भगवत और अमित शाह ने किया सम्मानित

हुड्डा ने अपने पोस्ट में लिखा कि जिस स्थान को कभी काला पानी के नाम से जाना जाता था, आज वहां वीर सावरकर की प्रतिमा का अनावरण होना ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि भले ही इतिहास को पहचान मिलने में वक्त लगता हो, लेकिन सच्चाई हमेशा अमर रहती है। इस जर्नी के दौरान रणदीप हुड्डा को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भगवत और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सम्मानित भी किया गया। हुड्डा ने इसे अपनी लाइफ का सबसे प्राउड मोमेंट बताया।

रणदीप हुड्डा ने कहा कि पोर्ट ब्लेयर में इतिहास, बलिदान और सम्मान का अद्भुत संगम देखने को मिला। उन्होंने यह भी कहा कि आज वीर सावरकर की विरासत और विचार पहले से कहीं ज्यादा बुलंद हैं। अपने पोस्ट के आखिरी में उन्होंने वंदे मातरम लिखा।

Advertisement

क्या है ‘सागर प्राण तलमलाला’?

सागर प्राण तलमलाला मराठी भाषा की एक प्रसिद्ध कविता है, जिसमें निर्वासन झेल रहे एक क्रांतिकारी की पीड़ा, मातृभूमि की याद और तड़प को शब्दों में पिरोया गया है। इस कविता में समुद्र को भारत और देशभक्त को दर्शाया गया है।

कैसी थी फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर'?

22 मार्च 2024 को रिलीज हुई फिल्म 'स्वतंत्र वीर सावरकर' को मिला जुला रिस्पॉन्स मिला था। इस फिल्म को रणदीप हुड्डा ने डायरेक्ट किया था। यह फिल्म सावरकर के बचपन से लेकर उनके जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं की जर्नी पर आधारित है। 

Advertisement

यह भी पढ़ें: करीना कपूर अपने बेटों तैमूर-जेह संग लियोनेल मेसी से मिलने को तैयार-Photo

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 14 December 2025 at 21:05 IST