अपडेटेड 24 September 2024 at 16:01 IST
Swatantrya Veer Savarkar: ऑस्कर रेस में एक और बॉलीवुड फिल्म शामिल, अब हुई रणदीप की मूवी की एंट्री
Swatantrya Veer Savarkar: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ के बाद अब एक्टर रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियली भेज दिया गया है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Swatantrya Veer Savarkar: किरण राव की ‘लापता लेडीज’ के बाद अब एक्टर रणदीप हुड्डा की ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियली भेज दिया गया है। ये एक बायोपिक है जिसमें रणदीप हुड्डा ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर का किरदार निभाया था। फिल्म के प्रॉड्यूसर संदीप सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी सुनाई है।
उन्होंने ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑस्कर 2025 में भेजने की जानकारी देते हुए लिखा कि वो काफी सम्मानित महसूस कर रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा- “हमारी फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर को आधिकारिक तौर पर ऑस्कर के लिए भेज दिया गया है। इस सराहना के लिए फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया को धन्यवाद”।
ऑस्कर भेजी गई ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ को ऑस्कर में भेजे जाने को लेकर फिल्म की पूरी टीम काफी खुश है। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अंकिता लोखेंडे ने भी सोशल मीडिया के जरिए ये खबर शेयर करते हुए खुशी जताई है।
बता दें कि पहले रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर पर बात करते हुए ANI को बताया था कि कैसे वो इस रोल में पूरी तरह घुस गए थे। उन्होंने कहा कि सावरकर की कहानी जानकर और उनका किरदार बड़े पर्दे पर निभाकर वो इसमें पूरी तरह शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा कि सावरकर से जुड़े लोगों ने जब रणदीप की पीठ थपथपाई, तब उन्हें इतनी तारीफ पाकर काफी खुशी हुई थी।
Advertisement
रणदीप हुड्डा ने ही किया है फिल्म का डायरेक्शन
गौरतलब है कि ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ के जरिए रणदीप हुड्डा ने डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख दिया है। अंकिता ने सावरकर की पत्नी यमुना बाई का किरदार निभाया था। फिल्म इसी साल 22 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स से कमाल के रिव्यू मिले थे। इस बायोपिक को हिंदी और मराठी में रिलीज किया गया था।
ये भी पढ़ेंः पापा की परी… पाकिस्तानी सिंगर का ये फोटोशूट देख यूजर्स ने पकड़ लिया माथा, ऐसे उड़ाया मजाक
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 24 September 2024 at 16:01 IST