अपडेटेड 10 June 2024 at 13:51 IST
Ranbir Kapoor in Ramayana: टैलेंटिड स्टार रणबीर कपूर इन दिनों फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग में बिजी हैं। नितेश तिवारी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में वह भगवान राम का रोल कर रहे हैं जबकि माता सीता के रोल में दिखाई देंगी साउथ स्टार साई पल्लवी। बीते दिनों ऐसी खबरें आई थीं कि इस माइथोलॉजिकल फिल्म के लिए रणबीर ने सिगरेट-शराब और नॉनवेज खाना छोड़ दिया है। हालांकि, अब जो फोटो सामने आई है, वो कुछ ही कहानी बयां करती नजर आ रही है।
नितेश तिवारी सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह ‘रामायण’ को तीन भागों में बनाना चाहते हैं। राघव के किरदार के लिए एनिमल स्टार अपनी बॉडी पर भी काफी ध्यान दे रहे हैं। इस बीच, उनकी एक फोटो वायरल हो रही है जिसे देख फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है। ऐसा क्या है इस फोटो में, आइए जानते हैं।
हाल ही में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का दूसरा प्री-वेडिंग इवेंट क्रूज पर रखा गया था जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट समेत बॉलीवुड के कई कलाकार शामिल हुए। इसी पार्टी से सांवरिया स्टार की एक फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें वह ऑफ-व्हाइट रंग की पैंट और जैकेट में देखे जा सकते हैं। हालांकि, फैंस की नजरें थम गईं उनके हाथ में दिख रहे एक ग्लास पर जिसमें कथित तौर पर शराब होती है।
अब ये फोटो आग की तरह सोशल मीडिया पर फैल गई है और नेटिजंस तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि कुछ हफ्ते पहले ऐसी खबरें आई थीं कि रणबीर कपूर ने भगवान राम का रोल करने के लिए अपनी लाइफस्टाइल में काफी सारे बदलाव किए हैं और शराब और सिगरेट जैसी चीजें छोड़ दी हैं। हालांकि अंबानी बैश से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसे देख फैंस का दिल टूट गया है और वह एक्टर को सोशल मीडिया के जरिए जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।
रणबीर की ये नई फोटो पर फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है और वे सवाल कर रहे हैं कि क्या शराब छोड़ने की खबर एक PR स्ट्रैटेजी थी। आपको बता दें कि रणबीर या उनकी टीम ने आज तक कभी सिगरेट या शराब छोड़ने की खबरों पर कोई बयान जारी नहीं किया है।
पब्लिश्ड 10 June 2024 at 11:26 IST