अपडेटेड 17 February 2024 at 11:08 IST

Rakul Preet-Jackky: समुद्र किनारे बने इस आलीशान रिजॉर्ट में होगी शादी! 80 हजार तक एक सुइट का किराया

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो, कपल ने Arossim में स्थित एक खूबसूरत और आलीशान रिजॉर्ट को बुक किया है।

Follow : Google News Icon  
Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani
रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी | Image: instagram

Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी की चर्चा इन दिनों चारों ओर है। अखंड पाठ के बाद ढोल नाइट के साथ प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल 21 फरवरी को गोवा में सात फेरे लेने वाला है।

आए दिन रकुल और जैकी की शादी से जुड़ी डिटेल्स सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में, अब कपल के वेडिंग वेन्यू का भी खुलासा हो गया है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो, कपल ने Arossim में स्थित एक खूबसूरत और आलीशान रिजॉर्ट को बुक किया है।

आलीशान रिजॉर्ट में शादी करेंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी गोवा के एरोसिम में स्थित आईटीसी ग्रैंड गोवा रिजॉर्ट एंड स्पा (ITC Grand Goa Resort & Spa) में शादी के बंधन में बंध सकते हैं। ये आलीशान रिजॉर्ट 45 एकड़ में फैला हुआ है और एक खूबसूरत बीच के पास बना है।

यहां आने वाले लोगों को समुद्र तट का प्यारा नजारा देखने के लिए मिलता है। इस रिजॉर्ट में 246 कमरे हैं और इसकी वेबसाइट की माने तो ये इंडो-पुर्तगाली डिजाइन के हिसाब से बनाया गया है। बात करें यहां के कमरों की तो एक रात का किराया 19 हजार रुपए से शुरू होकर 75 हजार रुपए तक होता है। वहीं, समुद्र तट के सामने वाले कमरों और सुइट्स में ज्यादा बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं जिनका किराया 80,000 रुपए से शुरू होता है। 

Advertisement

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की शादी का जश्न गोवा में तीन दिनों तक चलने वाला है। शादी की रस्में 19 फरवरी से शुरू होंगी और कपल 21 फरवरी को हमेशा के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लेगा। ऐसा कहा जा रहा है कि इस शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री के भी कुछ कलाकार शामिल हो सकते हैं।

हाल ही में दूल्हे राजा जैकी के घर ढोल नाइट रखी गई थी जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इस इवेंट के लिए जहां ब्राइड-टू-बी ने ग्रीन कलर का शरारा पहना था, वहीं जैकी ब्लैक कुर्ता में नजर आए।

Advertisement

(images- instagram)

ये भी पढ़ेंः Rakul Preet Singh-Jackky Bhagnani: ढोल नाइट के साथ शादी के फंक्शन शुरू, एक्ट्रेस का लुक मचा रहा धमाल
 

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 17 February 2024 at 08:44 IST