Published 22:36 IST, October 20th 2024
बिस्तर पर बीत रहा है Rakul Preet Singh का पहला करवा चौथ, फैंस को दिखाई पिया के नाम की मेहंदी
Karwa Chauth का पर्व पूरे देश में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है, लेकिन Rakul Preet Singh का पहला करवा चौथ बिस्तर पर बीत रहा है।
Rakul Preet Singh First Karwa Chauth: सुहागिन महिलाओं का महापर्व करवा चौथ पूरे देश में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस पर्व का क्रेज आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड की हसिनाओं तक पर चिर चढ़कर बोलता है। वहीं अब इस पर्व से जुड़ी तस्वीरें भी सामने आने लगी है। इसी बीच एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने भी अपना पहला करवा चौथ मनाया। हालांकि इस बार उनका बेड रेस्ट वाला करवा चौथ है।
दरअसल, रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) को हाल ही में जिम करते समय कमर में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट करने की सलाह दी थी। जिसके कारण उन्होंने अपना पहला बिस्तर पर लेटकर मनाया। वहीं एक्ट्रेस ने करवा चौथ (Rakul Preet Singh First karwa Chauth Photos) की कुछ झलक फैंस के साथ शेयर की। जिसमें उन्होंने पिया यानी जैकी भगनानी के नाम की मेहंदी भी दिखाई।
करवा चौथ पर जैकी को लेकर रकुल ने किया ये खुलासा
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इंस्टाग्राम स्टोरीज में करवा चौथ के मौके पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह लाल रंग के आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। रकुल ने अपने लुक को पूरा करने के लिए मांग में सिंदूर और बालों को खुला छोड़ा हुआ है। फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'बेड रेस्ट वाला पहला करवा चौथ।' वहीं पोस्ट के जरिए रकुल (Rakul Preet Singh) ने यह भी खुलासा किया उनके पति जैकी भगनानी ने भी उनकी लंबी उम्र के लिए व्रत रखा।
कैसे हुई Rakul Preet Singh के साथ घटना?
आपको बता दें कि रकुल प्रीत सिंह को इस महीने की शुरुआत में वर्कआउट सेशन के दौरान पीठ में गंभीर चोट लग गई थी, जब वह 80 किलोग्राम का डेडलिफ्ट कर रही थीं। सूत्रों के मुताबिक 'रकुल पिछले कुछ दिनों से बिस्तर पर आराम कर रही हैं और स्थिति काफी डरावनी है। यह सब 5 अक्टूबर की सुबह शुरू हुआ, जब रकुल अपना वर्कआउट कर रही थीं। उन्होंने बेल्ट पहने बिना ही 80 किलोग्राम का डेडलिफ्ट किया, इसके परिणामस्वरूप उनकी पीठ में ऐंठन हो गई और डॉक्टर्स ने उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी।'
Updated 22:36 IST, October 20th 2024