अपडेटेड 28 December 2025 at 15:02 IST

बुरे फंसे रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन, ड्रग मामले से सामने आया कनेक्शन, गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने गठित की टीमें

Rakul Brother Aman Preet Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन का नाम ड्रग केस से जुड़ा है। इसके बाद हैदाराबाद पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अमन फिलहाल फरार बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश और गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीमें भी गठित कर दी।

Follow : Google News Icon  
Rakul Preet Singh brother Aman Preet Singh
Rakul Preet Singh brother Aman Preet Singh | Image: Instagram

Rakul Preet Singh news: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह के भाई अमन प्रीत सिंह की ड्रग्स केस में मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। हैदराबाद पुलिस ने उनको शहर के मसाब टैंक इलाके में सामने आए हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस में आरोपी बनाया गया है। फिलहाल वो फरार बताए जा रहे हैं। अमन की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस ने दो कारोबारियों को किया था गिरफ्तार

पूरा मामला मसाब टैंक इलाके में चाचा नेहरू पार्क के पास स्पेशल ऑपरेशन के दौरान कोकीन और MDMA की जब्ती से जुड़ा बताया जा रहा है। यहां नशीले पदार्थों को रखने, ट्रांसपोर्ट और बेचने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था जो मलकापेट के रियल एस्टेट ब्रोकर नितिन सिंघानिया और ट्रूप बाजार के बिजनेसमैन श्रानिक सिंघवी थे।

दरअसल, पुलिस को ड्रग्स डिलीवरी की योजना के बारे में खास जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर पार्क के पार्किंग एरिया के पास एक गाड़ी रोकी गई। तलाशी के दौरान अधिकारियों ने 43.7 ग्राम कोकीन और 11.5 ग्राम MDMA बरामद की।

कैसे मामले से जुड़ा अमन का नाम?

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने कथित तौर पर बताया कि वो नाइजीरिया के सप्लायर से कोकीन और MDMA ले रहे थे। जानकारी मिली है कि ड्रग्स की अफ्रीकी कोरियर के जरिए हैदराबाद में डिलीवर हो रही थी और इसके बाद कंज्यूमर के एक सीमित ग्रुप को बेची जा रही थी। मामले में पुलिस ने 24 दिसंबर को पुलिस ने दो अफ्रीकी नागरिकों को भी पकड़ा। फिर मामले में आगे की पूछताछ से चार कथित ड्रग्स कंज्यूमर का खुलासा हुआ। इस दौरान ही इस मामले से अमन प्रीत सिंह भी जुड़ा।

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमन प्रीत सिंह का नाम पहले भी साइबराबाद पुलिस की ओर से दर्ज पिछले ड्रग्स मामलों में आरोपी के तौर पर शामिल हुआ था। इसमें नरसिंगी पुलिस स्टेशन का एक मामला भी शामिल है।

अमन की तलाश के लिए टीमें गठित

डीसीपी वेस्ट जोन च. श्रीनिवास ने बताया है कि मामले में की गई पूछताछ के दौरान खुलासों के आधार पर अमन प्रीत सिंह की पहचान मामले में कंज्यूमर में से एक के तौर पर हुई है। अमन फिलहाल फरार है और उसे ढूंढने और गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई गई हैं। वहीं, मामले में मुख्य सप्लायर और ड्रग नेटवर्क में शामिल अन्य बिचौलियों की पहचान के लिए आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: Dhurandhar vs Avatar 3: भारत में साल की सबसे बड़ी हॉलीवुड फिल्म बनी 'अवतार 3', 'धुरंधर' के आगे भी बॉक्स ऑफिस पर फीकी नहीं पड़ी चमक
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 28 December 2025 at 15:02 IST