अपडेटेड 27 April 2025 at 19:02 IST
'मुसलमानों को कोई भारत से नहीं निकाल सकता'; बुर्का पहनकर राखी सावंत ने बनाया वीडियो, देशवासियों से की यूनिक अपील
Rakhi Sawant: राखी सावंत ने बुर्का पहनकर पहलगाम आतंकी हमले पर एक वीडियो बनाया है जिसमें उन्होंने देशवासियों से एक बड़ी ही यूनिक अपील की है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Rakhi Sawant: ‘कंट्रोवर्सी क्वीन’ कही जाने वाली एक्ट्रेस राखी सावंत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतवासियों से एक बड़ी ही यूनिक अपील कर दी है। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला वेकेशन जम्मू और कश्मीर में होगा। राखी ने सभी भारतीयों से उनके साथ कश्मीर जाने की अपील की है।
राखी सावंत ने बुर्का पहनकर ये वीडियो बनाया जिसकी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि हम भारतीयों को आपस में हिंदू-मुसलमान करके लड़ना नहीं चाहिए।
राखी सावंत बोलीं- ‘हिंदू-मुस्लिम मत करो’
राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती रहती हैं। वो लगातार पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुछ ना कुछ अपलोड कर रही हैं। इस बीच, उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राखी ने कहा कि ‘हम सब एक हैं’।
वो आगे कहती हैं- “हमारे हिंदुस्तान से मुसलमानों को कोई निकाल नहीं सकता। भारत जितना हिंदुओं का है, उतना मुसलमानों का भी है। हिंदू-मुस्लिम आपस में ना करो। बच्चे मत बनो, बड़े बन जाओ। खुदा पर रहम करो। सोचो खुदा को कितना दर्द हो रहा होगा कि इन्हें मैंने बनाया, ये सारे मेरे बच्चे हैं। क्यों आपस में लड़-मर रहे हैं? क्या चाहिए इन्हें?”
Advertisement
"पूरा बॉलीवुड आपके साथ कश्मीर जाएगा"
फिर ‘मैं हूं ना’ फेम एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो अब अपने अगले वेकेशन पर कश्मीर जाएंगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर जाना हम सबका फर्ज बनता है। राखी ने कहा कि हर देशवासी का अगला ट्रिप जम्मू और कश्मीर में ही होना चाहिए। राखी ने कहा- ‘कश्मीर हमारा है और कश्मीर के लोग हमारे भाई-बहन हैं। वो हमारा टूरिज्म है। छुट्टियां मनाने हम सब वहीं जाएंगे। कसम खा लो कि हम इंडिया के बाहर नहीं जाएंगे’।
बिग बॉस फेम राखी ने देशवासियों से अपील करते हुए आगे कहा- “मैं कश्मीर जाऊंगी, क्या आप देंगे मेरा साथ? हिंदुओं और मुसलमानों को मत बांटो। जैसे हमारे जवान अपनी जान देकर देश की रक्षा करते हैं, उसी तरह कश्मीर के लोगों ने भी अपनी जान देकर हमें बचाया है। तो भाइयों, डरो मत। कश्मीर चलो, कौन कौन मेरे साथ कश्मीर चलेगा। पूरा बॉलीवुड आपके साथ कश्मीर चलेगा”।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 27 April 2025 at 19:02 IST