अपडेटेड 27 April 2025 at 17:33 IST

आतंकी हमले के बाद पहलगाम पहुंचे अतुल कुलकर्णी, बताया कैसे हैं घाटी के हालात, क्या कर रहे कश्मीरी?

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम हमले के बाद एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंच गए हैं और लोगों से भी इस खूबसूरत जगह का दौरा करने के लिए कह रहे हैं।

Follow : Google News Icon  
Atul Kulkarni visits Pahalgam
Atul Kulkarni visits Pahalgam | Image: instagram

Atul Kulkarni visits Pahalgam: पहलगाम में हुए आतंकी हमले से पूरा जम्मू-कश्मीर दहल उठा है। ये हमला 22 अप्रैल को हुआ था जब पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने टूरिस्ट पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी जिसमें 26 लोगों ने जाव गंवा दी। अब हमले के बाद पॉपुलर एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंच गए हैं और लोगों से भी इस खूबसूरत जगह का दौरा करने के लिए कह रहे हैं।

रंग दे बसंती स्टार लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी कश्मीर ट्रिप से फैंस को झलक दिखा रहे हैं। उनके द्वारा किए गए पोस्ट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे हमले के बाद धीरे-धीरे टूरिस्ट पहलगाम में आने लगे हैं लेकिन हालात को पूरी तरह सामान्य होने में अभी भी थोड़ा वक्त लगेगा।

आतंकी हमले के बाद पहलगाम गए अतुल कुलकर्णी

अतुल कुलकर्णी ने फैंस को सबसे पहले खाली फ्लाइट के अंदर की झलक दिखाई और बताया कि कैसे हमले से पहले तक भी सारी सीट्स फुल थी लेकिन अब यही सीट्स खाली हो गई हैं। उन्होंने लिखा- ‘चलिए जी कश्मीर चलें। हमको यहां आना है, आतंक को हराना है’। फिर उन्होंने कश्मीर पहुंचकर सबसे पहले पहलगाम का दौरा किया और वहां की खूबसूरत वादियों के बीच से अपनी कई सारी तस्वीरें शेयर कीं।

इनके साथ बॉलीवुड एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘हिंदोस्तां की ये जागीर है कि डर से हिम्मत भारी है, हिंदोस्तां की ये जागीर है कि नफरत प्यार से हारी है। चलिए जी कश्मीर चलें। सिंधु, झेलम किनार चलें’।

Advertisement

“चलो कश्मीर चलो…”

अतुल कुलकर्णी ने घाटी में जाकर वहां के लोकल लोगों से भी बात की। उन्होंने एक फोटो भी शेयर की थी जिसमें कश्मीरी लोग पहलगाम आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वो तिरंगा लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

बात करें फिल्मों की तो अतुल कुलकर्णी को आखिरी बार इस साल आई वेब सीरीज “बंदिश बैंडिट” के दूसरे सीजन में देखा गया था। इससे पहले वो फिल्म "खुफिया" में देखे गए थे। वो "अ थर्सडे" और "अन्य द अदर" जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'भारत को पाकिस्तान पर हमला करने की भी जरूरत नहीं...'; पहलगाम हमले पर विजय देवरकोंडा का बड़ा बयान, बोले- कश्मीर हमारा है

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 27 April 2025 at 17:33 IST