अपडेटेड 2 May 2025 at 07:28 IST
Raid 2 Day 1: अजय देवगन का आते ही बॉक्स ऑफिस पर कब्जा! ओपनिंग डे नंबर से बना डाले ये 2 बड़े रिकॉर्ड
Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग करते हुए अपने नाम कई रिकॉर्ड हासिल कर लिए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Raid 2 Box Office Collection Day 1: अजय देवगन की मोस्ट अवेटिड फिल्म ‘रेड 2’ आखिरकार सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। अजय पूरे सात साल बाद आईटी कमिश्नर अमय पटनायक के किरदार में लौटे हैं और इस बार भी बड़े पर्दे पर धमाल मचा रहे हैं। फिल्म को रिव्यू भी शानदार मिल रहे हैं जिसकी बदौलत इसने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग कर दी है।
‘रेड 2’ 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल है जिसमें अजय देवगन के साथ इलियाना डिक्रूज अहम किरदार में नजर आई थीं। सीक्वल में अजय का साथ दिया है वाणी कपूर ने और विलेन के रोल में रितेश देशमुख दर्शकों का दिल जीत रहे हैं।
अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ की धमाकेदार ओपनिंग
Sacnilk ने अब राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘रेड 2’ के पहले दिन के शुरुआती आंकड़े साझा कर दिए हैं। अर्ली ट्रेंड बताते हैं कि अजय देवगन की फिल्म ने करीब 18.25 करोड़ रुपये की ताबड़तोड़ ओपनिंग की है। ये नंबर ऐसे समय में और भी ज्यादा खास बन जाता है जब सिनेमाघरों में बड़े से बड़े सुपरस्टार्स की फिल्में लगी हुई हैं।
फिल्म ‘रेड 2’ को बॉक्स ऑफिस पर अभी भी ‘केसरी चैप्टर 2’, ‘रेट्रो’, ‘हिट 3’, ‘ग्राउंड जीरो’ जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। फिर भी अजय देवगन की क्राइम थ्रिलर दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इस वीकेंड के खत्म होने तक फिल्म आराम से बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी मार चुकी होगी।
Advertisement
अजय देवगन के करियर की चौथी बेस्ट ओपनिंग
18.25 करोड़ रुपये की ओपनिंग के साथ ‘रेड 2’ ने ‘स्काई फोर्स’, ‘जाट’ और ‘केसरी 2’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। अब ये ‘छावा’ और ‘सिकंदर’ के बाद 2025 की सबसे अच्छी ओपनिंग करने वाली तीसरी बॉलीवुड फिल्म बन चुकी है।
वहीं, इसी के साथ ‘रेड 2’ अजय देवगन के करियर की भी चौथी सबसे बड़ी ओपनर बन चुकी है। इसने ‘दृष्यम 2’ को भी मात दे दी जिसने 15.38 करोड़ से शुरुआत की थी। सुपरस्टार की टॉप 5 ओपनर्स हैं-
Advertisement
- सिंघम अगेन: 43.70 करोड़
- गोलमाल अगेन: 30.14 करोड़
- सिंघम रिटर्न्स: 32 करोड़
- रेड 2: 18.25 करोड़
- टोटल धमाल: 16.50 करोड़
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 May 2025 at 07:28 IST