अपडेटेड 1 May 2025 at 10:50 IST
Raid 2 Review: वही अंदाज, वही टशन... अमय पटनायक के रोल में अजय की जबरदस्त वापसी! फिल्म के क्लाइमैक्स की हो रही चर्चा
Raid 2 Review: अमय पटनायक के किरदार में अजय देवगन ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। विलेन के रूप में रितेश देशमुख भी उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 3 min read

Raid 2 Review: अजय देवगन पूरे सात साल बाद अपनी हिट फिल्म ‘रेड’ का सीक्वल लेकर आ गए हैं जो आज यानि 1 मई 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। अमय पटनायक के किरदार में अजय ने एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है। विलेन के किरदार में इस बार रितेश देशमुख हैं जो फिल्म में अमय पटनायक को कांटे की टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
राज कुमार गुप्ता ने ही फिल्म ‘रेड 2’ का निर्देशन किया है जिन्होंने ‘रेड’ की कमान संभाली थी। हालांकि, इस बार वाणी कपूर ने इलियाना डीक्रूज को रीप्लेस कर दिया है। कहानी शुरू होती है राजस्थान से जहां अजय बतौर आईटी कमिश्नर काम कर रहे होते हैं। फिर उनपर रिश्वत लेने का आरोप लगता है और वो भोज ट्रांसफर कर दिए जाते हैं। यहां वो दद्दा भाई (रितेश देशमुख) के घर रेड मारते हैं।
अजय देवगन की ‘रेड 2’ को देख क्या बोली पब्लिक?
अब सोशल मीडिया पर ‘रेड 2’ देखने वाले लोगों के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं। लोग इसे ‘स्लो बर्नर’ बुला रहे हैं। उनका कहना है कि ‘पहला हाफ थोड़ा बोरिंग है लेकिन इंटरवल के बाद जैसे-जैसे कहानी आगे बढ़ेगी, आपकी उत्सुकता भी बढ़ती रहेगी’। खासतौर पर फिल्म के क्लाइमैक्स को लेकर काफी लोग बात कर रहे हैं।
ज्यादातर रिव्यू पॉजिटिव हैं। अजय देवगन ने एक बार फिर अमय पटनायक के किरदार में महफिल लूट ली। लोग रितेश के काम की भी तारीफ कर रहे हैं जो हमेशा विलेन के रोल में बड़े पर्दे पर छा जाते हैं। हालांकि, लोगों ने अजय और वाणी की केमिस्ट्री को ‘फीका’ बताया है। इसके अलावा, लोगों ने सौरभ शुक्ला और अमित सियाल के काम को भी सराहा।
Advertisement
दर्शकों को ‘रेड 2’ में क्या पसंद आया?
तरण आदर्श ने लिखा कि ‘रेड 2 अंत तक आपका मन लगाए रखेगी। सेकंड हाफ काफी सॉलिड है’। उन्होंने लिखा कि ‘ये चूहे-बिल्ली का खेल आपको जरूर पसंद आएगा। जरूर देखिए ये फिल्म’। वहीं अन्य यूजर ने ‘रेड 2’ को ‘पैसा वसूल एंटरटेनर’ बता दिया है।
कुछ लोगों ने ये भी लिखा कि ‘रेड’ का सीक्वल इसके पहले पार्ट से ज्यादा दिलचस्प है। हालांकि, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि ‘रेड 2’ कुछ ज्यादा ही फिल्मी है और इसकी कहानी भी बोरिंग और धीमी है।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 May 2025 at 10:50 IST