अपडेटेड 13 July 2024 at 17:04 IST

फूलों की बारिश, जेठानी ने लगाया गले...अंबानी परिवार में यूं हुआ नई बहू राधिका का ग्रैंड वेलकम, VIDEO

Radhika Merchant के गृह प्रवेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीतता नजर आ रहा है।

Follow : Google News Icon  
Radhika Merchant Greh Pravesh
राधिका मर्चेंट का गृह प्रवेश | Image: Instagram

Radhika Merchant welcome at Antilia: राधिका मर्चेंट आखिरकार अंबानी परिवार की बहू बन गईं। शुक्रवार (12 जुलाई) को अनंत अंबानी ने राधिका मर्चेंट (Anant Radhika Wedding) संग सात फेरे लिए, जिसके बाद उनका विवाह संपन्न हुआ। शादी के बाद राधिका मर्चेंट जब एंटीलिया पहुंची, तो यहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। इसकी कुछ झलकियां भी सामने आई हैं।

राधिका मर्चेंट के एंटीलिया में स्वागत (Radhika Merchant Grah Pravesh) के समय उन पर गुलाब के फूलों की बारिश की गई। ननद और भाभी ने मिलकर नई दुल्हन का घर में वेलकम किया।

राधिका मर्चेंट का गृह प्रवेश

राधिका के गृह प्रवेश की कुछ वीडियोज सामने आई हैं, जिसमें देखने मिल रहा है कि शादी के बाद जैसे ही अनंत और राधिका एंटीलिया पहुंचे तो उन पर पहले तो फूलों की बारिश की गई। इसके बाद ननद ईशा (Isha Ambani) और भाभी श्लोका (Shloka Ambani) ने तिलकर लगाया। अनंत ने भी अपने भाई का तिलक किया। श्लोका ने घर में राधिका की एंट्री से पहले उन्हें गले लगाया। इसके बाद राधिका ने घर में प्रवेश किया।

राधिका मर्चेंट के गृह प्रवेश का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जो लोगों का दिल जीतता नजर आ रहा है। हर कोई अंबानी परिवार के बीच बॉन्डिंग देख काफी खुश हुआ।

Advertisement

एक-दूजे के हुए अनंत-राधिका

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट ने सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आखिरकार शादी कर ली है। दोनों अपनी वेडिंग को लेकर पिछले कई महीनों से सुर्खियों में बने थे। शादी से पहले अनंत-राधिका के दो प्री वेडिंग फंक्शन भी आयोजित किए गए थे, जिसने खूब चर्चाएं बटोरीं।

शादी के दौरान पूरा अंबानी परिवार काफी खुश नजर आया। सभी ने एक साथ पोज देते हुए भी नजर आए। अनंत-राधिका की शादी में देश की कई बड़ी हस्तियां तो शामिल हुईं, जिसमें बॉलीवुड, राजनीति और बिजनेस जगत की तमाम बड़े चेहरे शामिल हुए। इसके अलावा कई इंटरनेशनल हस्तियां ने भी इस शादी में शिरकत की।

Advertisement

वहीं, अब शादी संपन्न होने के बाद आज, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद की सेरेमनी रखी गई है। जबकि 14 जुलाई को कपल का ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन होगा।  

यह भी पढे़ं: चोली के पीछे… जब अनंत अंबानी की बारात में माधुरी ने दिखाईं अदाएं, पीछे खड़े पति का रिएक्शन हुआ वायरल

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 17:04 IST