अपडेटेड 13 July 2024 at 13:07 IST

चोली के पीछे… जब अनंत अंबानी की बारात में माधुरी ने दिखाईं अदाएं, पीछे खड़े पति का रिएक्शन हुआ वायरल

Madhuri Dixit: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से माधुरी दीक्षित का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह ‘चोली के पीछे’ पर डांस करती नजर आ रही हैं।

Follow : Google News Icon  
Madhuri Dixit
माधुरी दीक्षित ने किया ‘चोली के पीछे’ पर डांस | Image: instagram

Madhuri Dixit: बॉलीवुड सुपरस्टार माधुरी दीक्षित 12 जुलाई को हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani and Radhika Merchant's wedding) में शामिल होने पहुंचीं। वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ अंबानी परिवार के जश्न में शिरकत करने पहुंचीं जहां बारात में कपल ने खूब डांस किया। इस बीच, इस सेलिब्रेशन से माधुरी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह 90 के दशक के अपने आइकॉनिक सॉन्ग “चोली के पीछे” (Choli Ke Peeche) पर ठुमके लगाती दिख रही हैं।

माधुरी दीक्षित हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत और टैलेंटिड कलाकारों में से एक हैं। ना केवल एक्टिंग, बल्कि माधुरी को उनके डांस नंबर के लिए भी जाना जाता है। ‘चोली के पीछे’ भी उनके उसी एवरग्रीन डांस सॉन्ग में से एक है जिसमें माधुरी ने अपनी अदाओं से सबको दीवाना बना दिया था। अब जब एक्ट्रेस ने 31 साल बाद इस गाने पर डांस किया तो फिर से सबको पागल कर दिया।

(image- Varinder Chawla) 

माधुरी दीक्षित ने किया ‘चोली के पीछे’ पर डांस

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के लाडले बेटे अनंत ने 12 जुलाई को अपनी मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ सात फेरे ले लिए हैं। करोड़ों रुपये के इस इवेंट में देश से लेकर विदेश तक की हस्तियों को शिरकत करते देखा गया था। माधुरी और श्रीराम नेने भी अंबानी बैश में कपल को बधाई देने पहुंचे। इसी दौरान, जब माधुरी ने अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘चोली के पीछे’ पर डांस मूव्स दिखाए तो सब देखते ही रह गए।

Advertisement

वीडियो में माधुरी का डांस तो कमाल का था ही, लेकिन उनके पति श्रीराम नेने सारी लाइमलाइट लूटकर ले गए। दरअसल, अपनी पत्नी को इस अंदाज में देख नेने भी मस्ती के मूड में आ जाते हैं और गाने पर ठुमके लगाने लग जाते हैं। उनका ये नया अंदाज देख फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जब अनंत अंबानी की बारात में नाची मशहूर हस्तियां

इस बीच, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अनिल कपूर, अनन्या पांडे, प्रियंका चोपड़ा जैसे मशहूर कलाकारों को जमकर डांस करते देखा जा सकता है। इतना ही नहीं, फैंस को थलाइवा रजनीकांत के डांस मूव्स की झलक भी देखने को मिल रही है। वहीं, क्रिकेट जगत से भी एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या और शिखर धवन को म्यूजिक पर भांगड़ा करते देखा जा सकता है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Anant-Radhika: बच्चन परिवार ने एक साथ ली शादी में एंट्री, ऐश्वर्या अलग से रेखा संग क्यों आईं नजर?

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 13 July 2024 at 13:07 IST