अपडेटेड 29 January 2025 at 21:01 IST
Raat Akeli Hai 2: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दिल्ली में शुरू की शूटिंग, 5 साल बाद आएगा दूसरा पार्ट
मुंबई, 29 जनवरी (आईएएनएस)। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता शूटिंग के लिए वर्तमान में दिल्ली में हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nawazuddin Siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग शुरू कर दी है। अभिनेता शूटिंग के लिए वर्तमान में दिल्ली में हैं। इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र के अनुसार, "नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी अगली फिल्म ‘रात अकेली है 2’ की शूटिंग दिल्ली में कर रहे हैं।"
उन्होंने बताया, "उन्हें फिल्म के सेट पर गणतंत्र दिवस मनाते भी देखा गया। अभिनेता दृढ़ निश्चयी इंस्पेक्टर जटिल यादव की अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे। उम्मीद है कि सीक्वल में जटिल यादव एक और गंभीर, हाई-प्रोफाइल केस को संभालेंगे।"
‘रात अकेली है 2’ हनी त्रेहान के निर्देशन में बनी ‘रात अकेली है’ का सीक्वल है, जो एक हिंदी भाषा की थ्रिलर फिल्म है। यह साल 2020 में रिलीज हुई थी। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, तिग्मांशु धूलिया, शिवानी रघुवंशी, निशांत दहिया, ज्ञानेंद्र त्रिपाठी, इला अरुण, स्वानंद किरकिरे, नितेश कुमार तिवारी और आदित्य श्रीवास्तव अहम भूमिका में थे। यह फिल्म एक छोटे शहर के पुलिस अधिकारी की कहानी है, जिसे परिवार के एक बुजुर्ग सदस्य की मौत की जांच करने के लिए बुलाया जाता है।
अभिनेता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘रात अकेली है 2’ के अलावा कई रोमांचक फिल्में हैं। वह जल्द ही मैडॉक फिल्म्स की ‘थामा’ में नजर आएंगे। थामा में रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं।
Advertisement
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से एक्टिंग की पढ़ाई करने के बाद नवाजुद्दीन 'सरफरोश', 'शूल' और 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' जैसी फिल्मों में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने छोटी भूमिका निभाई थी।
अभिनेता को पहचान अनुराग कश्यप की 'ब्लैक फ्राइडे' (2004) और 2012 की 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में निभाई गई उनकी भूमिका से मिली। इसके बाद वह 'द लंचबॉक्स', 'किक' और 'बजरंगी भाईजान' में नजर आए।
Advertisement
इसके साथ ही अभिनेता 'रमन राघव 2.0', 'रईस', 'मॉम' और 'मंटो' में भूमिका के लिए उन्हें प्रशंसा मिली।
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 21:01 IST