अपडेटेड 31 January 2025 at 13:17 IST

हाथ में फ्रैक्चर, जख्मी होठ, एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुईं पुलकित सम्राट की एक्स-वाइफ श्वेता, तस्वीरें वायरल

Shweta Rohira Accident: पुलकित सम्राट की एक्स-वाइफ श्वेता रोहिरा एक सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं जिसके बाद वो बुरी तरह जख्मी हो गईं।

Follow : Google News Icon  
Pulkit’s Ex-wife Meets With Road Accident
पुलकित की एक्स-वाइफ श्वेता रोहिरा का हुआ भीषण एक्सीडेंट | Image: X

Shweta Rohira Accident: बॉलीवुड एक्टर पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) की एक्स-वाइफ श्वेता रोहिरा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं जिसमें वो हॉस्पिटल बेड पर लेटी नजर आ रही हैं। श्वेता एक सड़क हादसे का शिकार हो गई हैं जिसके बाद वो बुरी तरह जख्मी हो गईं। 

पुलकित सम्राट और श्वेता रोहिरा ने नवंबर 2014 में शादी की थी लेकिन नवंबर 2015 में अलग हो गए। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए अपने एक्सीडेंट की जानकारी दी है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे हादसे में उनके होठ पर चोट आई है। उनके हाथ में फ्रैक्चर भी हो गया है।

पुलकित की एक्स-वाइफ श्वेता रोहिरा का हुआ भीषण एक्सीडेंट

अपने एक्सीडेंट का अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हुए श्वेता रोहिरा ने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है जिसमें वो बताती हैं कि कैसे जिंदगी सरप्राइज से भरी हुई है। एक दिन आप ‘कल हो ना हो’ गुनगुना रहे हो और अगले ही पल जिंदगी आपके रास्ते में बाइक भेज देती है। 

उन्होंने अपनी आपबीती के बारे में बताते हुए लिखा, “मेरी कोई गलती नहीं थी, फिर भी मैं चलते-चलते सीधा उड़ने लगी और जमीन पर गिर पड़ी। टूटी हड्डियां, चोटें और बिस्तर पर घंटों तक पड़े रहना- ये मेरी टू-डू लिस्ट में नहीं था लेकिन शायद यूनिवर्स ने सोचा होगा कि मुझे सब्र का सबक सीखना चाहिए या चाहते होंगे कि मैं अपने ही मिनी-सोप ओपेरा में एक्टिंग करूं जो हॉस्पिटल ड्रामा से भरपूर हो”।

Advertisement

हालांकि, श्वेता ने आगे लिखा कि इतने मुश्किल समय में भी वो पॉजिटिव बनी हुई हैं। उन्होंने लिखा कि “कभी कभी जिंदगी हमें और मजबूत बनाने के लिए तोड़ती है। इस एक्सीडेंट को एक चैप्टर की तरह देख रही हूं, पूरी कहानी के रूप में नहीं”।

श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट का तलाक

श्वेता रोहिरा और पुलकित सम्राट ने 2014 में शादी की थी लेकिन 2015 में दोनों ने तलाक ले लिया। उस समय उनका तलाक काफी विवादों में रहा क्योंकि श्वेता ने कथित तौर पर शादी टूटने के पीछे पुलकित की ‘सनम रे’ की को-स्टार यामी गौतम को जिम्मेदार ठहराया था और उनपर “होम ब्रेकर” होने का आरोप लगाया।

Advertisement

ये भी पढे़ंः Deva Review: पैसा वसूल है एक्शन थ्रिलर या पड़ गई ढीली? दर्शकों को कैसी लगी शाहिद कपूर की फिल्म, जरूर पढ़ें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 13:17 IST