Advertisement

अपडेटेड 17 June 2025 at 08:29 IST

प्रियंका चोपड़ा के परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, कजिन मनारा चोपड़ा के सिर से उठा पिता का साया, लिखा भावुक पोस्ट

मनारा चोपड़ा के घर से बेहद दुखद खबर आई है। उनके पिता का निधन हो गया है। पिता के जाने से हंसती-मुस्कुराती रहने वाली एक्ट्रेस पूरी तरह टूट गई हैं।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
Advertisement
Priyanka Chopra Cousin Mannara Chopra birthday bash
Priyanka Chopra Cousin Mannara Chopra birthday bash | Image: Instagram

Mannara Chopra father Passes Away: प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा और उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मनारा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है। हमेशा हंसती-मुस्कुराती रहने वाली मनारा पिता की मौत से टूट गई हैं।

मनारा के पिता रमन राय हांडा ने 16 जून 2025 को 72 की उम्र में अंतिम सांस ली। रमन हांडा एक नामी वकील थे जो दिल्ली हाईकोर्ट में काम करते थे। मनारा ने अपन इंस्टाग्राम हैंडल पर एक शेयर कर पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिता का अंतिम संस्कार 18 जून को मुंबई में किया जाएगा।

हमारे परिवार का मजबूत स्तंभ थे- मनारा

रमन राय हांडा के निधन से हांडा और चोपड़ा परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं हर कोई अपनी श्रद्धांजलि और परिवार को संवेदना प्रकट कर रहा है। मनारा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए इमोशनल नोट में लिखा, 'बहुत गहरे दुख और उदासी के साथ हम सूचित करते हैं कि 16 जून 2025 को हमारे प्यारे पिता का स्वर्गवास हो गया। वे हमारे परिवार का मजबूत स्तंभ थे।' एक्ट्रेस ने आगे अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए बताया कि 18 जून 2025 को मुंबई के अंधेरी वेस्ट में अंबोली स्थित क्रीमेटोरिअम ग्राउंड में उनका अंतिम संस्कार होगा।

हांडा और चोपड़ा परिवार में गहरा नाता

बता दें कि हांडा और चोपड़ा परिवार में बेहद गहरा नाता है। मनारा का असली नाम बार्बी हांडा है। उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखने अपना नाम बदल लिया था। मनारा चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा की कजिन हैं। मनारा की मां चोपड़ा है इसलिए वो अपना सरनेम चोपड़ा ही लगाती हैं। मनारा की मां कामिनी चोपड़ा प्रियंका चोपड़ा के पिता अशोक चोपड़ा की बहन हैं। याद दिला दें कि जब मनारा चोपड़ा ‘बिग बॉस’ के घर में दाखिल हुई थीं तब पीसी ने इंस्टा स्टोरी पर लगाकर अपनी कजिन का खुलकर सपोर्ट किया था।

मनारा चोपड़ा वर्कफ्रंट

मन्नारा चोपड़ा ने साल 2014 में विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘जिद’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक तेलुगु, कन्नड़, तमिल, पंजाबी और हिंदी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा मनारा चोपड़ा को 'बिग बॉस 17' में देखा गया था। वो दूसरी रनरअप बनी थीं। मनारा चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो उन्हें ओही चन्न ओही रातां नाम की फिल्म में देखा जाएगा। 

यह भी पढे़ं: 'हाउसफुल 5' मंडे टेस्ट में पास या फेल? 'स्काईफोर्स' को पछाड़ कमाए इतने करोड़

पब्लिश्ड 17 June 2025 at 08:26 IST