अपडेटेड 12 May 2025 at 12:14 IST

धर्मशाला से सुरक्षित घर पहुंचीं प्रीति जिंटा फिर किस बात का अफसोस? वजह जान बढ़ जाएगी पंजाब की मालकिन के लिए इज्जत

पंजाब किंग्स की कोऑनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने बताया कि वो सुरक्षित अपने घर पहुंच गई हैं। इस बीच उन्होंने अपने फैंस से मांफी मांगी है।

Follow : Google News Icon  
Preity Zinta at IPL
Preity Zinta at IPL | Image: X

Preity Zinta: 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद भारत और पाकिस्तान में तनावपूर्ण हालात हैं। पाकिस्तान ने भारत पर कई मिसाइल और ड्रोन से हमला करने की कोशिश की जिसका उसे मुंहतोड़ जवाब भी मिला। ऐसे में इन हमलों का असर धर्मशाला में हो रहे आईपीएल मैच पर भी पड़ा। पंजाब और दिल्ली का मैच बीच में ही रोकना पड़ा। इसके बाद स्टेडियम को खाली करवा दिया गया। इस मैच के वक्त पंजाब किंग्स की कोऑनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भी स्टेडियम में मौजूद थीं। अब उन्होंने हाल ही में फैंस को अपडेट दिया है कि वो अपने घर पहुंच गई हैं।

मालूम हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते IPL 2025 के मैच रद्द कर दिए गए थे। इसके बाद से ये मैच दोबारा शुरू नहीं हुए हैं। इस बीच प्रीति जिंटा ने खुद से जुड़ी जानकारी शेयर की है। साथ ही अपने चाहनेवालों से माफी भी मांगी है।

आखिरकार घर वापस लौट आई हूं- प्रीति जिंटा

पंजाब किंग्स की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'पिछले कुछ दिनों की भागदौड़ के बाद आखिरकार घर वापस लौट आई हूं। दोनों आईपीएल टीमों और सभी अधिकारियों और परिवारों को धर्मशाला से सुरक्षित, जल्द और आरामदायक तरीके से बाहर निकालने में मदद करने के लिए भारतीय रेलवे और हमारे रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव को दिल से धन्यवाद। धर्मशाला में हमारे स्टेडियम को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से खाली कराने में मदद करने के लिए जय शाह, श्री अरुण धूमल, बीसीसीआई और हमारे सीईओ सतीश मेनन और पंजाब किंग्स आईपीएल की संचालन टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद। सब कुछ बहुत अच्छे से संभाला गया।'

प्रीति जिंटा ने फैंस से क्यों मांगी माफी

उन्होंने आगे लिखा, 'अंत में धर्मशाला में मौजूद उन सभी लोगों को धन्यवाद जिन्होंने बिना पैनिक और भगदड़ के स्टेडियम खाली किया। आप लोग वाकई रॉक स्टार हैं। मुझे खेद है कि मैं थोड़ी रूखी थी और मैंने सभी के साथ तस्वीरें लेने से मना कर दिया था। लेकिन उस वक्त समय की मांग सभी की सुरक्षा थी। यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य और जिम्मेदारी थी कि हर कोई सुरक्षित रहे। इसे संभव बनाने के लिए धन्यवाद। आप सभी को प्यार!'

Advertisement

आईपीएल 2025 सस्पेंड

बता दें कि आईपीएल 2025 में अब तक 58 मुकाबले खेले गए हैं। ग्रुप स्टेज में अभी भी 12 मैच होना बाकी है। इसके बाद प्लेऑफ में तीन और फिर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसका मतलब है कि आईपीएल 2025 में अभी 16 मैच बाकी हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण बीसीसीआई ने मेगा इवेंट को सस्पेंड कर दिया है। बीसीसीआई नई तारीखों की घोषणा आज कर सकता है।

यह भी पढ़ें: Beach पर चिल, कोरियाई फूड का लुत्फ और... कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने विदेश में किसके साथ किया एन्जॉय? PHOTOS VIRAL
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 May 2025 at 12:14 IST