
अपडेटेड 12 May 2025 at 11:30 IST
Beach पर चिल, कोरियाई फूड का लुत्फ और... कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने विदेश में किसके साथ किया एन्जॉय? PHOTOS VIRAL
टीवी एक्ट्रेस हिना खान विदेश में खूब एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने कई तस्वीरें शेयर की हैं जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
- फोटो गैलरी
- 1 min read

टीवी एक्ट्रेस हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग इन दिनों साउथ कोरिया की ट्रिप पर पहुंचीं हैं। यहां वो बेहद एन्जॉय कर रही हैं। उन्होंने अपनी ट्रिप से कई झलकियां शेयर की हैं। Image: Instagram

हिना खान ने कोरिया की सड़कों पर सैर-सपाटा किया, रिक्शा राइड ली, कोरियाई खाने का आनंद लिया और कोरियाई फैंस संग खूब एन्जॉय किया। Image: Instagram
Advertisement

इसके अलावा एक्ट्रेस ने कोरिया में आर्ट म्यूजियम और बीच का भी लुत्फ उठाया। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि हिना विदेश में अपने बॉयफ्रेंड संग छुट्टियां मना रही हैं। Image: Instagram

कैंसर से जंग लड़ने के बीच हिना खान को इस कदर एन्जॉय करते देख फैंस भी खुश हैं। एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं जिस पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। Image: Instagram
Advertisement

बता दें कि हिना खान ब्रेस्ट कैंसर से एक योद्धा की तरह जंग लड़ रही हैं। एक्ट्रेस ने पिछले साल जून (2024) में अपने डायग्नोसिस की खबर फैंस संग शेयर की थी। Image: Instagram
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 May 2025 at 11:30 IST