अपडेटेड 14 January 2025 at 20:58 IST
प्रतिभा रांता ने दादा-दादी के साथ मनाई मकर संक्रांति, खूब उड़ाई पतंग
‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय कर मशहूर हुईं अभिनेत्री प्रतिभा रांता ने दादा-दादी के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। अभिनेत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर आईएएनएस से बात की और बताया कि वह त्योहार के दिन क्या-क्या करेंगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय कर मशहूर हुईं अभिनेत्री प्रतिभा रांता ने दादा-दादी के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। अभिनेत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर आईएएनएस से बात की और बताया कि वह त्योहार के दिन क्या-क्या करेंगी।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पतंग उड़ाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह दादा-दादी के साथ नजर आईं।
अभिनेत्री ने बताया, “मेरे घर पर मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मैं यह बचपन से ही देखती आई हूं। हम घर में इस दिन पूजा करते हैं। मेरी दादी पूजा करती हैं। लेकिन जब से मैं मुंबई आई हूं, मकर संक्रांति मनाने का वह पहलू मेरे जीवन से गायब हो चुका है। कॉलेज के दोस्तों के साथ मैं उनके घर जाती थी, पतंग उड़ाती थी और उनके साथ वहीं रहती थी। लेकिन अब मेरे दादा-दादी सर्दियों में मेरे साथ रहने आते हैं, इसलिए अब मुझे उनके साथ मकर संक्रांति मनाने का मौका मिला है।”
शिमला की रहने वाली अभिनेत्री ने आगे बताया, "ठंड की वजह से शिमला में पतंग उड़ाना थोड़ा मुश्किल है, इसलिए हम वहां नहीं गए। लेकिन यहां मुंबई में हम पतंग उड़ा सकते हैं। मेरे दादा-दादी पतंग उड़ाने का आनंद ले सकते हैं। मुझे ये बातें और भी उत्साहित कर देती हैं। दादा-दादी को पतंग उड़ाते देखना बहुत प्यारा लगता है।"
Advertisement
अभिनेत्री से जब त्योहार के लिए उनके पसंदीदा खाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे मकर संक्रांति पर खीर पसंद है। परिवार के साथ त्योहार मनाना खास बन जाता है।"
बता दें, प्रतिभा ऑस्कर की दौड़ से बाहर हुई 'लापता लेडीज' में काम कर चुकी हैं। फिल्म का निर्देशन किरण राव ने किया है और आमिर खान के साथ ज्योति देशपांडे निर्माता हैं। फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन अहम भूमिका में हैं। फिल्म की कहानी पर नजर डालें तो यह दो नए शादीशुदा जोड़े की कहानी है, जिसमें दुल्हनें ससुराल जाने के दौरान ट्रेन में बदल जाती हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 14 January 2025 at 20:58 IST