अपडेटेड 2 March 2025 at 14:10 IST
‘बागी 4’ का पोस्टर आउट, टाइगर बोले- ‘जिसने मुझे पहचान दी, अब वही पहचान बदलेगा’
अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ में एक अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म से जुड़ा एक दमदार पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने बताया कि इस बार अदायगी हटकर होगी।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

अभिनेता टाइगर श्रॉफ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ में एक अलग अंदाज में एक्शन करते नजर आएंगे। अपने जन्मदिन के अवसर पर फिल्म से जुड़ा एक दमदार पोस्टर शेयर कर अभिनेता ने बताया कि इस बार अदायगी हटकर होगी।
इंस्टाग्राम पर अपनी बहुप्रतिक्षित फिल्म ‘बागी 4’ का पोस्टर शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में फिल्म से जुड़ी हिंट भी दी। उन्होंने लिखा, “जिस फ्रैंचाइजी ने मुझे पहचान दी और मुझे खुद को एक एक्शन हीरो के तौर पर साबित करने का मौका दिया, वही फ्रैंचाइजी अब मेरी पहचान बदल रही है। इस बार वह एकदम अलग है और मुझे उम्मीद है कि आप लोग उसे उसी तरह स्वीकार करेंगे, जैसे 8 साल पहले करते थे।” शेयर किए गए क्लोजअप पोस्टर में टाइगर सख्त अंदाज में नजर आए। उनके चेहरे पर जहां खून के निशान हैं, वहीं आंखों में निडरता दिखाई दी।
'बागी 4' के नए पोस्टर को देखकर उनके प्रशंसकों के साथ ही फिल्म जगत के सितारे भी उत्साहित नजर आए। अभिनेत्री मौनी रॉय ने लिखा, "डांसर और कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा ने फायर इमोजी डाले।" टाइगर की मां आयशा श्रॉफ ने लिखा, "जन्मदिन का बेस्ट तोहफा।" अभिनेता दर्शन कुमार ने लिखा, "किलर, जन्मदिन मुबारक भाई।" फिल्म 'बागी 4' से डेब्यू को तैयार हरनाज सिंधू ने जन्मदिन की बधाई देते हुए टाइगर के किरदार का जिक्र करते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे रॉनी।" अर्जुन कपूर ने उत्सुकता जाहिर करते हुए लिखा, "आतंक।" अभिनेता फ्रेडी दारुवाला ने लिखा, "जन्मदिन की शुभकामनाएं टाइगर! हमेशा शाइन करते रहें दोस्त।"
इस बीच, अभिनेता टाइगर श्रॉफ का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह अपनी टीम के बीच केक काटते दिखाई दिए। टाइगर श्रॉफ के हेयर स्टाइलिस्ट अमित यशवंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अभिनेता केक काटते और उनकी पूरी टीम उन्हें बधाई देती नजर आई। अमित ने शेयर किए गए वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, “हैप्पी बर्थडे भाई।” वीडियो में टाइगर टीम के साथ हंसी-मजाक करते कैमरे में कैद हुए।
Advertisement
'बागी 4' में टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे। ए. हर्षा के निर्देशन में बनी 'बागी 4' इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है। जानकारी के अनुसार 'बागी 4' के अलावा टाइगर के पास 'हाउसफुल 5' भी है, जिसमें उनके साथ अभिनेता अक्षय कुमार के साथ ही अन्य सितारे भी अहम भूमिका में हैं।
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 14:10 IST