Published 11:47 IST, October 15th 2024
विदेश में पति संग रोमांटिक हुईं परिणीति,राघव पर जमकर लुटाया प्यार; स्पेशल तस्वीर शेयर कर बोलीं- माइन
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपने पति राघव चड्ढा पर कुछ यूनिक स्टाइल में प्यार लुटाया है। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस का अंदाज खूब वायरल हो रहा है।
Parineeti Chopra-Raghav Chadha: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और राघव चड्ढा (Raghav Chadha) की शादी को एक साल पूरा हो गया है। कपल ने पिछले महीने यानि कि 24 सितंबर को पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट की। इस मौके पर दोनों विदेश घूमने गए थे जहां दोनों ने क्वालिटी टाइम स्पेंड किया। अब कपल एक बार फिर तुर्की (Turkey) में मस्ती करता नजर आया, जिसकी झलक एक्ट्रेस ने दिखाई है।
दरअसल, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा तुर्की में एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान दोनों ने खूब एन्जॉय किया। एक्ट्रेस ने इस बीच से राघव संग कुछ खास पल चुराए और क्वालिटी टाइम बिताया। इस दौरान की कुछ झलकें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इंस्टा स्टोरी पर साझा की गई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि परिणीति लाइट पिंक कलर के खूबसूरत से आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने अपने लुक को गले में मैचिंग चोकर, बंधे बाल और काले चश्मे के साथ कंप्लीट किया। एक्ट्रेस अपने हाथ में छाता लिए बेहद कूल दिख रही हैं।
परिणीति ने राघव पर कुछ यूं लुटाया प्यार
वहीं दूसरी तस्वीर में परिणीति को अपने पति राघव के साथ देखा जा सकता है। दोनों एक-दूजे की कंपनी को एन्जॉय करते दिखाई दे रहे हैं। विदेश से कपल की रोमांटिक तस्वीर पर फैंस फिदा हो गए। तस्वीर के कैप्शन में एक्ट्रेस ने पति पर प्यार लुटाते हुए लिखा- 'माइन' और साथ ही राघव चड्ढा को टैग किया। इन्हीं तस्वीरों को कपल के फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। दोनों को यूं क्वालिटी टाइम बिताता देख फैंस बेहद खुश हैं।
हाल ही में कपल ने सेलिब्रेट की पहली एनिवर्सरी
परिणीति चोपड़ा ने हाल ही में अपनी फर्स्ट एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की झलक फैंस संग शेयर की थी। इसमें कपल पहली सालगिरह के मौके पर केक काटते, साइकिल पर एन्जॉय करते और तमाम अन्य एक्टिविटी करते नजर आया। उनकी ये तस्वीरे उनके चाहनेवालों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थे।
साल 2023 में कपल ने रचाई थी शादी
बता दें कि परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग उदयपुर के लीला पैलेस में रॉयल वेडिंग की थी। 24 सितंबर 2023 को (Raghav-Parineeti Wedding) कपल जन्मों-जन्मों के लिए बंधन में बंध गया। इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स के साथ-साथ राजनीतिक जगत की हस्तियां भी कपल को नई जिंदगी की शुभकामनाएं देने पहुंची थी।
यह भी पढ़ें: 'अजय देवगन नहीं... कौन है घर का असली सिंघम?' काजोल ने किया ऐसा इशारा, देख सभी की छूट गई हंसी; VIDEO
Updated 12:00 IST, October 15th 2024