Published 08:29 IST, October 15th 2024
'अजय देवगन नहीं... कौन है घर का असली सिंघम?' काजोल ने किया ऐसा इशारा, देख सभी की छूट गई हंसी; VIDEO
सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल ने इशारा करते हुए मजेदार अंदाज में बताया कि आखिर घर का असली 'सिंघम' कौन है और घर में किसकी चलती है।
Kajol: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में उनकी थ्रिलर मूवी 'दो पत्ती' (Do Patti) का ट्रेलर रिलीज हुआ। ट्रेलर लॉन्च इवेंट में काजोल ने शिरकत की और कई दिलचस्प बातें साझा कीं। अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस ने अजय देवगन ( Ajay Devgn ) के 'सिंघम' (Singham) अवतार से जुड़े एक सवाल पर इतना मजेदार जवाब दिया कि सभी की हंसी छूट पड़ी।
शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी फिल्म 'दो पत्ती' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर काजोल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि आखिर घर का असली 'सिंघम' यानि कि बॉस कौन है। दरअसल, जब 'दिलवाले' (Dilwale) फेम स्टार से पूछा गया कि घर का असली सिंघम कौन है तो काजोल ने बिना हिचकिचाए मजाकिया अंदाज में खुद की ओर इशारा किया। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। काजोल के इस जवाब पर कृति सेनन भी हंसती हुई नजर आईं।
'मैंने बहुत बार कहा कि असली सिंघम…'
इवेंट के दौरान एक पत्रकार ने काजोल से पूछा, 'असली सिंघम कौन है?' इस पर 'कुछ-कुछ होता है' फेम एक्ट्रेस ने खुद की ओर इशारा कर चुटकी लेते हुए कहा, 'मैंने ये बहुत बार कहा है कि असली सिंघम मैं हूं।'
पुलिस ऑफिसर के रोल के लिए काजोल ने अजय से ली टिप्स?
गौरतलब है कि काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'दो पत्ती' में पुलिस ऑफिसर का किरदार अदा करती नजर आएंगी। ऐसे में जब उन्होंने इस भूमिका के लिए अजय देवगन से टिप्स लेने की बात पूछी गई तो उन्होंने शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने अपने पति से कोई टिप्स नहीं ली। उन्होंने आगे कहा कि जब आप वर्दी पहनते है तो खुद ब खुद आपके अंदर जोश और जुनून झलकने लगता है। मुझे यह किरदार अदा करने में बड़ा आनंद मिला।
अपने पुलिस ऑफिसर के किरदार को अदा करने पर उन्होंने कहा, 'एक एक्ट्रेस के तौर पर मैंने हमेशा ऐसे रोल का इंतजार किया है जो मुझे अपने दर्शकों से जुड़ने का मौका दे। ऐसे में ये पहली बार है जब मैं एक पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले कर रही हूं। इस बेहतरीन कहानी को जीवंत करना पुरस्कृत करने वाला रहा है।'
काजोल-अजय पुलिस किरदार में मचाएंगे धमाल
बता दें कि 'कुछ कुछ होता है' फेम एक्ट्रेस काजोल अपने करियार में पहली बार पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं उनके पति और एक्टर अजय देवगन को रोहित शेट्टी की 'सिंघम' फ्रैंचाइजी में पुलिस ऑफिसर बाजीराव सिंघम का कैरेक्टर निभाने के लिए जाना जाता है। इसके अलावा उन्हें 'सिंघम अगेन' में डीसीपी बाजीराव सिंघम के किरदार में फिर से देखा जाएगा।
'दो पत्ती' कब होगी रिलीज?
शशांक चतुर्वेदी की निर्देशित और मच अवेटेड फिल्म 'दो पत्ती' 25 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। फिल्म में काजोल के अलावा कृति सेनन और शहीर शेख भी दिखाई देंगे। वहीं एक खास बात ये भी है कि ये कृति सेनन की निर्माता के रूप में पहली फिल्म है।
यह भी पढ़ें: 'क्लासिक अभिनेता खो दिया...', अतुल परचुरे के निधन पर CM शिंदे ने जताया दुख, कैंसर से हार गए हैं जंग
Updated 08:36 IST, October 15th 2024