Advertisement

अपडेटेड 28 June 2025 at 14:48 IST

Shefali Jariwala Death: जब तकलीफ में थी शेफाली जरीवाला, कहां थे उनके पति? एक्ट्रेस की मौत के बाद पराग त्यागी का पोस्ट VIRAL

Shefali Jariwala Death: शेफाली जरीवाला की मौत के बाद उनके पति और एक्टर पराग त्यागी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है। पराग ने जिम में एक्सरसाइज करते हुए अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की थी।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
shefali jariwala
shefali jariwala | Image: Instagram

Shefali Jariwala Death: एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत पर फैंस के साथ सेलेब्स के लिए भी यकीन करना मुश्किल हो रहा है। वो महज 42 साल की थीं और दिखने में एकदम फिट लगती थी। ऐसे में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनके निधन की खबर आना हर किसी के लिए शॉकिंग है। शेफाली की अचानक हुई मौत से उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। वहीं, एक्ट्रेस के पति पराग त्यागी तो पूरी तरह से टूट गए हैं। एक पल में ही उनकी दुनिया उजड़ गई। शेफाली के निधन के बाद पराग त्यागी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल हो रहा है, जो उन्होंने पत्नी की मौत से पहले किया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जून की रात अचानक शेफाली जरीवाला के सीने में दर्द की शिकायत हुई। इसके बाद उनके पति पराग उन्हें अस्पताल लेकर गए, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही एक्ट्रेस दम तोड़ चुकी थी। डॉक्टरों ने शेफाली को मृत घोषित कर दिया।

शेफाली के निधन से टूटे पति पराग त्यागी

जीवनसाथी का साथ छूटने पर पराग त्यागी को बड़ा धक्का लगा है। एक्ट्रेस की मौत के बाद अस्पताल से सामने आए एक वीडियो में पराग बुरी तरह से टूटे हुए नजर आ रहे हैं। पत्नी को खोने का दुख चेहरे पर साफ झलक रहा है। कार में बैठे एक्टर चेहरे पर हाथ रख अपना दर्द छिपाते नजर आए।

मौत से चंद घंटे पहले पराग ने शेयर की थी तस्वीर

वहीं, शेफाली जरीवाला की मौत के बाद पराग त्यागी का आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट भी वायरल हो रहा है। दरअसल, एक्ट्रेस की मौत से चंद घंटों पहले पराग ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी एक मिरर सेल्फी शेयर की थी, जिसमें वो जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे थे। उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि अगले कुछ घंटों में उनकी दुनिया उजड़ने वाली है।

पराग और शेफाली साल 2014 में शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों एक-दूसरे से बेहद ही प्यार करते थे और अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते थे। शेफाली और पराग की मुलाकात एक पार्टी में हुई, जिसकी शुरुआत दोस्ती से हुई और यह देखते ही देखते प्यार में बदल गई। पराग संग शेफाली जरीवाला की यह दूसरी शादी थी। दोनों की शादी को 10 साल हो गए, लेकिन अबतक पेरेंट्स नहीं बन पाए थे।

शेफाली के निधन के बाद फैंस को याद आए सिद्धार्थ

शेफाली जरीवाला के निधन से फैंस को बड़ा धक्का लगा है। साथ ही साथ इस दौरान कई लोग एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला को भी याद करते नजर आने लगे। बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला ने भी इसी तरह 4 साल पहले दुनिया छोड़कर चले गए थे। 2 सितंबर 2021 को एक्टर की मौत कार्डियक अरेस्ट से ही हुई थी। शेफाली और सिद्धार्थ लंबे समय से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे थे। इतना ही नहीं दोनों ही बिग बॉस 13 का हिस्सा थे।

शेफाली जरीवाला का एक्स पर लास्ट पोस्ट भी सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर ही किया गया था। एक्ट्रेस ने पिछले साल एक्टर की डेथ एनिवर्सिरी पर 2 सितंबर 2024 को किए गए इस पोस्ट में उन्हें याद किया था। शेफाली ने सिद्धार्थ संग अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, "आज तुम्हारे बारे में सोच रही हूं मेरे दोस्त।"

शेफाली जरीवाला को महज 20 साल की उम्र में तब रातों-रात पहचान मिल गई, जब वो म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा' में नजर आई थीं। आज भी वो 'कांटा लगा' गर्ल के नाम से ही फेमस हैं।

यह भी पढ़ें: Shefali Jariwala Death: पराग संग की दूसरी शादी, बच्चा गोद लेना चाहती थी शेफाली जरीवाला... अधूरा रह गया सपना

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 11:38 IST