Advertisement
Shefali Jariwala- Parag Tyagi

अपडेटेड 28 June 2025 at 10:50 IST

Shefali Jariwala Death: पराग संग की दूसरी शादी, बच्चा गोद लेना चाहती थी शेफाली जरीवाला... अधूरा रह गया सपना

Shefali Jariwala Death News: शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी की शादी को 10 साल हो गए थे। वो अबतक पेरेंट्स नहीं बन पाए थे। शेफाली ने एक बार बताया था कि वो बच्चा गोद लेना चाहती हैं।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
Advertisement
Expand icon Description of the pic

1/10:

फेमस एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 'कांटा लगा गर्ल' केवल 42 साल की थीं। शेफाली खुद को फिट रखती थीं। उनकी मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट बताई जा रही है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

2/10:

ऐसे में लोगों के लिए यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इतनी कम उम्र में शेफाली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। हर कोई एक्ट्रेस के निधन पर दुख जता रहा है। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

3/10:

शेफाली जरीवाला की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां की थी। साल 2004 में उन्होंने मीट ब्रदर्स वाले म्यूजिक डायरेक्टर हरमीत सिंह से शादी रचाई। 2009 में दोनों अलग हो गए थे। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

4/10:

इसके बाद एक पार्टी में उनकी मुलाकात एक्टर पराग त्यागी से हुई। दोनों के बीच पहले दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। शेफाली का दिल पराग के केयरिंग और सादगी भरे नेचर पर आ गया था। 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

5/10:

साल 2014 में दोनों शादी के बंधन में बंधे। शेफाली और पराग अक्सर ही एक दूसरे पर प्यार लुटाते नजर आते थे। दोनों अपनी रोमांटिक फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करते थे। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

6/10:

शेफाली के दुनिया छोड़कर जाने से पराग एकदम अकेले हो गए। वहीं एक्ट्रेस भी अपने आखिरी सपने को अधूरा छोड़ गईं। दरअसल, शेफाली ने एक बार खुलासा किया था कि वो एक बच्चा गोद लेना चाहती हैं। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

7/10:

शेफाली और पराग की शादी को 11 साल हो गए, लेकिन अबतक वो पेरेंट्स नहीं बने थे। ऐसे में शेफाली ने एक इंटरव्यू में बच्चा गोद लेने की ख्वाहिश के बारे में बताया था।  
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

8/10:

शेफाली ने कहा था कि पिछले काफी समय से बच्चे को अडॉप्ट करने की कोशिश कर रहे हैं। पहले कोरोना आ गया और फिर दूसरे कारणों की वजह से वह ऐसा नहीं कर पाए। 
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

9/10:

एक्ट्रेस ने सरोगेसी के जरिए मां बनने से इनकार कर दिया। वह चाहती हैं कि अनाथ बच्चे को अपनाकर उसे अपना नाम दें। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह जेनेटिक लिंकेज की परवाह नहीं करती हैं।
 

/ Image: Instagram

Expand icon Description of the pic

10/10:

उन्होंने कहा कि बच्चा गोद लेने का प्रोसेस आसान नहीं। इसमें 4 साल तक लग जाते हैं। हमारी तरह कई पैरेंट्स हैं जो इसके लिए लाइन में लगे हैं। ये सब बहुत मुश्किल होता है। 

/ Image: Instagram

पब्लिश्ड 28 June 2025 at 08:21 IST