अपडेटेड 7 December 2025 at 16:52 IST

पलाश मुच्छल और Smriti Mandhana ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो, शादी टूटने के बाद रिश्ता खत्म करने का लिया फैसला

Palash Muchhal And Smriti Mandhana Unfollow On Instagram: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना ने इंस्टाग्राम पर एक दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। दोनों ने सभी प्रकार के रिश्तों पर विराम लगा दिया है।

Follow : Google News Icon  
Palash Muchhal And Smriti Mandhana Unfollow On Instagram
Palash Muchhal And Smriti Mandhana Unfollow On Instagram | Image: Instagram

Palash Muchhal And Smriti Mandhana Unfollow On Instagram: कई दिनों की चर्चाओं के बाद अब पलाश मुच्छल और इंडियन क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने अपनी शादी टूटने की आधिकारिक अनाउंसमेंट कर दी है। रविवार को दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि वह अब इस रिश्ते को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं। इसके बाद ही दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। दोनों के फैंस इस रिश्ते के खत्म होने से निराश लग रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को किया अनफॉलो

रविवार सुबह पलाश और स्मृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर करते हुए अपनी शादी को कैंसिल होने की पुष्टी कर दी है। दोनों ने बयान में अपने फ्यूचर में साथ न बढ़ने की बाद कही है। जब उनके इंस्टाग्राम अकाउंट की फॉलोइंग लिस्ट देखी गई, तो पाया गया कि अब न ही स्मृति, पलाश को फॉलो कर रही हैं और न ही पलाश, स्मृति को फॉलो कर रहे हैं।

शादी खत्म होने पर क्या बोलीं स्मृति मंदाना?

स्मृति मंधाना ने अपने बयान में लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की बातें की जा रही थीं। उन्होंने कहा कि शादी कैंसिल की जा चुकी है। अब वह चाहती हैं कि लोग इसी पर विराम लगा दें। साथ ही उन्होंने सभी से अपील की कि दोनों परिवारों का पर्सनल स्पेस की रिस्पेक्ट को ध्यान रखा जाए। उन्होंने अपील की है कि उन्हें इस समय से उबरने के लिए थोड़ा वक्त दिया जाए।

पलाश ने सबसे मुश्किल दौर बताया

पलाश मुच्छल ने भी अपना बयान जारी करते हुए लिखा कि उन्होंने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला कर लिया है। उन्होंने कहा कि उनके पर्सनल रिश्ते पर फैल रही अफवाहों ने उन्हें काफी दिक्कत दी हैं। पलाश ने कहा कि यह उनका सबसे कठिन समय है, लेकिन वे मजबूती से इससे गुजरेंगे। उन्होंने यह भी लिखा कि बिना सोचे-समझे फैलाई गई खबरें कई बार इंसान को तोड़ देती हैं। पलाश ने अपने पोस्ट में साफ किया कि उनकी टीम उन लोगों के खिलाफ कानूनी कदम उठाएगी, जो उनके बारे में झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने अपने फैंस को इस टफ टाइम में साथ देने के लिए धन्यवाद भी दिया है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पॉपुलैरिटी रैंक में गौरव खन्ना को पछाड़ ये कंटेस्टेंट बना नंबर 1

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 December 2025 at 16:52 IST