अपडेटेड 3 January 2026 at 16:37 IST

‘पाकिस्तान भरोसे लायक नहीं…’; धर्मेंद्र की Ikkis में मेकर्स ने जोड़ा ऐसा डिस्क्लेमर, लोग बोले- ये Dhurandhar का असर है

Ikkis Disclaimer Controversy: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्किस' को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और अभी से ये विवादों में आ गई है।

Follow : Google News Icon  
Disclaimer in Ikkis sparks debate
Disclaimer in Ikkis sparks debate | Image: X

Ikkis Disclaimer Controversy: अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र की फिल्म 'इक्किस' को रिलीज हुए अभी दो दिन ही हुए हैं और अभी से ये विवादों में आ गई है। श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित फिल्म को सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि लोगों का आरोप है कि इसे ‘एंटी-वॉर नजरिए’ से दिखाया गया है और ‘अमन की आशा’ का संदेश दिया गया है। इस बीच, अब फिल्म के डिस्क्लेमर की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। 

डिस्क्लेमर में फिल्म निर्माताओं ने स्पष्ट रूप से कहा है कि ‘पाकिस्तानी ब्रिगेडियर केएम निसार (जयदीप अहलावत का किरदार) एक एक्सेप्शन है लेकिन उनका मुल्क पाकिस्तान बिल्कुल भी भरोसे लायक नहीं है’।

पाकिस्तान को लेकर 'इक्किस' में दिया गया डिस्क्लेमर 

सोशल मीडिया पर फिल्म 'इक्किस' में दिए गए इस डिस्क्लेमर की फोटो तेजी से वायरल हो रही है जिसमें लिखा था- “पाकिस्तानी ब्रिगेडियर केम निसार का मानवीय व्यवहार एक अपवाद स्वरूप घटना ही है। वर्ना हमारा पड़ोसी मुल्क बिल्कुल भी भरोसेमंद नहीं है। पाकिस्तान की सेनाओं ने युद्ध और शांति दोनों ही समय में हमारे सैनिकों और नागरिकों के साथ बहुत ही क्रूर और अमानवीय व्यवहार किया है। उनको यातना देने में कई बार जिनेवा कन्वेंशन का खुलकर उल्लंघन किया है। पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए एक जागरूक नागरिक के रूप में हमें हमेशा सतर्क और तैयार रहने की जरूरत है। जय हिंद”।

डिस्क्लेमर को लोगों ने बताया ‘धुरंधर का असर’

हालांकि, ये तो नहीं पता कि ये डिस्क्लेमर पहले से ही फिल्म में था या कंट्रोवर्सी के बाद जोड़ा गया है। सोशल मीडिया पर अब इसे लेकर भी जमकर बवाल हो रहा है। 

Advertisement

एक यूजर ने लिखा- “इन्हें पता है कि लोगों ने अभी ‘धुरंधर’ देखी है तो ये ‘अमन की आशा’ किसी को अच्छी नहीं लगेगी इसलिए आखिरी वक्त पर डैमेज कंट्रोल के लिए चिपका दिया है”। दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘पहले फिल्म में अमन की आशा को प्रमोट कर दो और फिर ये डिस्क्लेमर लगा दो, दोगलेपन की हद है’। लोग इसे ‘धुरंधर’ का असर भी बता रहे हैं और इस डिस्क्लेमर को ‘डैमेज कंट्रोल’ करार दे रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Nupur Sanon-Stebin Ben: कौन हैं स्टेबिन बेन? अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में किया था परफॉर्म, अब बनने जा रहे नूपुर सेनन के दूल्हा

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 3 January 2026 at 16:37 IST