अपडेटेड 24 April 2025 at 15:05 IST
BREAKING: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान को झटका, फिल्म 'अबीर गुलाल' नहीं होगी भारत में रिलीज
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के सामने मुश्किल आ गई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तान की कमर तोड़ने पर उतारु है। अब पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान और भारतीय एक्ट्रेस वाणी कपूर की फिल्म अबीर गुलाल के सामने मुश्किल आ गई है। आतंकी हमले के बाद से इस फिल्म पर रोक लगाने की मांग की जा रही थी और अब आईएंडबी मिनिस्ट्री सोर्स के मुताबिक फिल्म अबीर गुलाल भारत में रिलीज नहीं होगी। ANI के मुताबिक, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान स्टारर फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा।
ये फिल्म 9 मई 2025 को भारत में रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म से पाक एक्टर फवाद खान 9 साल बाद बॉलीवुड में कमबैक करने की तैयार में थे। उनके साथ अबीर गुलाल में बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं। फिल्म का निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है जो एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद देशभर में रोष देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर फवाद खान और उनकी अपकमिंग हिंदी फिल्म को बॉयकॉट किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज पर बैन की मांग उठी थी, जिसके बाद गुरुवार को सरकार की ओर से बड़ा कदम उठाया गया। बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई, जबकि 17 लोग घायल हो गए। इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ बहुत गुस्सा है। सरकार ने भी कड़ा कदम उठाते हुए सिंधु जल संधि को रोक दिया है और पाकिस्तानियों के वीजा को रद्द कर दिया है।
क्या बोले फवाद खान और वाणी कपूर
पहलगाम में आतंकी हमले पर फवाद ने सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘पहलगाम में हुए हमले की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। इस घटना के पीड़ितों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। हम इस मुश्किल समय में उनके उनके परिवारों को शक्ति देने के लिए प्रार्थना करेंगे।’ वहीं वाणी कपूर ने लिखा था, 'जब से मैंने पहलगाम में निर्दोष लोगों पर हमला होते हुए देखा है तब से मैं स्तब्ध हूं। मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं टूट गई हूं। मेरी प्रार्थनाएं उनके परिवारों के साथ हैं।'
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 24 April 2025 at 14:20 IST