अपडेटेड 10 January 2026 at 14:08 IST

O Romeo Teaser: फिर एक्शन हीरो के रूप में मारधाड़ करने निकले शाहिद कपूर, लेकिन इस हीरोइन की सादगी ने चुरा ली पूरी लाइमलाइट

O Romeo Teaser: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर रिलीज हो गया है जिसमें एक्टर को एक्शन हीरो के रूप में देखा जा रहा है।

Follow : Google News Icon  
O Romeo Teaser: Shahid Kapoor's Valentines Release Paints The Town Bloody Red, Triptii Dimri's Brief Glimpse Reminds Fans Of Laila Majnu
O Romeo Teaser | Image: Republic

O Romeo Teaser: शाहिद कपूर एक बार फिर विशाल भारद्वाज के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। वो विशाल द्वारा निर्देशित फिल्म 'ओ रोमियो' में नजर आएंगे जिसका धमाकेदार टीजर आज रिलीज किया गया है। फिल्म 13 फरवरी को वैलेंटाइन डे के मौके पर आ रही है। ये है भी एक लव स्टोरी जिसमें हीरोइन को बचाने के लिए शाहिद किसी भी हद तक गुजरने के लिए तैयार हो जाते हैं। 

आज मेकर्स ने ‘ओ रोमियो’ का टीजर जारी करते हुए फैंस को इसकी दुनिया से रूबरू कराया और साथ ही पूरी मेन कास्ट को भी इंट्रोड्यूस करवा दिया है। फिल्म में शाहिद के अलावा तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, अविनाश तिवारी, दिशा पाटनी, फरीदा जलाल, अरुणा ईरानी, ​​विक्रांत मैसी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।

शाहिद कपूर की फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर रिलीज

इस टीजर से ही समझा जा सकता है कि फिल्म 'ओ रोमियो' में मिस्ट्री, लव, एक्शन और थ्रिलर का भरपूर डोज देखने के लिए मिलने वाला है। धीरे-धीरे सभी किरदारों की झलक दिखाई जाती है। शाहिद को फैंस एकदम हटके अंदाज में देख फूला नहीं समा रहे हैं। हाथ में टैटू, चेहरे पर गुस्सा और जमकर खून-खराबा… शाहिद कपूर का एक्शन अवतार देखने के लिए फैंस 'ओ रोमियो' के रिलीज होने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं।

'ओ रोमियो' में तृप्ति डिमरी की सादगी चुरा लेगी दिल

'ओ रोमियो' के टीजर के अंत में दिखाई देती है तृप्ति डिमरी की झलक जिसमें उनका सिंपल लुक देख फैंस को उनकी डेब्यू मूवी ‘लैला मजनू' की याद आ गई है। इसी के साथ फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी दिलों के तार छेड़ रहा है। रोमियो की इस मारधाड़ वाली दुनिया में तृप्ति शांति और ठहराव लेकर आती हैं, ऐसे में टीजर में सबसे ज्यादा चर्चा उनकी ही हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, 'ओ रोमियो' असल घटनाओं पर आधारित बताई जा रही है।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Nupur Sanon-Stebin Ben: बहन के संगीत पर भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप’ पर कृति सेनन ने लगाए ठुमके, साथ में दिखा ये मशहूर एक्टर, VIDEO VIRAL

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 14:08 IST