अपडेटेड 10 January 2026 at 08:11 IST

Nupur Sanon-Stebin Ben: बहन के संगीत पर भोजपुरी गाने ‘लॉलीपॉप’ पर कृति सेनन ने लगाए ठुमके, साथ में दिखा ये मशहूर एक्टर, VIDEO VIRAL

Nupur Sanon-Stebin Ben Sangeet: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में शुरू हो चुके हैं। संगीत सेरेमनी से कृति का डांस वीडियो वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Nupur Sanon-Stebin Ben Sangeet
Nupur Sanon-Stebin Ben Sangeet | Image: instagram

Nupur Sanon-Stebin Ben Sangeet: कृति सेनन की छोटी बहन नूपुर सेनन के प्री-वेडिंग फंक्शन उदयपुर में शुरू हो चुके हैं। वो जल्द सिंगर स्टेबिन बेन की दुल्हनिया बनने वाली हैं। 9 जनवरी से कपल की शादी की रस्में धूमधाम से शुरू हो चुकी हैं। संगीत सेरेमनी से एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृति सेनन डांस करती नजर आ रही हैं।

नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन की शादी की चर्चा कई दिनों से सोशल मीडिया पर चल रही है। शुक्रवार को शाम में संगीत समारोह रखा गया था जिसमें ब्राइड-टू-बी नूपुर का लुक देखने वाला था। उन्होंने अपने होने वाले पति के लिए एक स्पेशल परफॉर्मेंस भी दी थी।

नूपुर सेनन के संगीत पर कृति सेनन का डांस

सोशल मीडिया पर नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के संगीत के ढेरो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में ‘आदिपुरुष स्टार’ कृति सेनन को मशहूर भोजपुरी सॉन्ग ‘लॉलीपॉप’ पर कमर हिलाते हुए देखा जा सकता है। उनके साथ एक्टर वरुण शर्मा भी डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों सितारों का ये हाई एनर्जी डांस अब फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

स्टेबिन बेन के लिए नूपुर सेनन ने डेडिकेट किया डांस

इसके अलावा, नूपुर सेनन और उनकी ब्राइड्समेड्स का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सभी बॉलीवुड सॉन्ग ‘सजना जी वारी वारी’ पर डांस परफॉर्मेंस देती दिख रही हैं। इस वीडियो में नूपुर का ब्राइडल लुक साफ देखने के लिए मिल रहा था। जब वो स्टेज पर खड़े होकर ये स्पेशल परफॉर्मेंस दे रही थीं, तब सामने बैठे दूल्हे राजा स्टेबिन बेन भी बैठे-बैठे थिरक रहे थे और तालियां बजा रहे थे। 

Advertisement

संगीत सेरेमनी से एक और वीडियो आग की तरह वायरल हो रहा है जिसमें कृति सेनन और उनकी मां दुल्हनिया पर जमकर प्यार बरसा रही हैं। उन दोनों ने नूपुर को ‘दिल तू जान तू’ गाना डेडिकेट किया।

ये भी पढे़ंः नूपुर सेनन की शादी के लिए उदयपुर पहुंचा परिवार, रूमर्ड BF संग Kriti Sanon भी हुईं स्पॉट, कबसे शुरू होंगी रस्में?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 10 January 2026 at 08:11 IST