अपडेटेड 21 April 2025 at 17:24 IST

जब इस्लाम को मानने वाली नुसरत ने केदारनाथ मंदिर का किया दौरा, बोलीं- ऐसी शांति पहले कभी महसूस नहीं हुई, ट्रोलिंग पर दिया जवाब

Nushrratt Bharuccha On Visiting Kedarnath: नुसरत भरूचा ने बताया कि मुसलमान होने के बावजूद कैसे वो हमेशा से केदारनाथ मंदिर जाना चाहती थीं।

Follow : Google News Icon  
Nushrratt Bharuccha On Visiting Kedarnath
Nushrratt Bharuccha On Visiting Kedarnath | Image: instagram

Nushrratt Bharuccha On Visiting Kedarnath: ‘प्यार का पंचनामा’ फेम एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने हाल ही में केदारनाथ मंदिर जाने के अपने अनुभव के बारे में बताया। नुसरत इस्लाम धर्म को मानती हैं लेकिन उन्होंने खुलासा किया कि वो हमेशा से ही केदारनाथ और बद्रीनाथ मंदिर जाना चाहती थीं।

नुसरत भरूचा हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आई थीं जहां उन्होंने कहा कि ऊपरवाला केवल एक होता है, बस उस तक पहुंचने के लिए रास्ते अलग-अलग होते हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो ठान लेती हैं कि उन्हें कुछ करना है तो वो करके ही रहती हैं।

केदारनाथ मंदिर जाकर नुसरत ने क्या किया?

नुसरत ने कहा कि कैसे उनका केदारनाथ जाने का बड़ा ही मन था। उनके अंदर भोले बाबा के प्रति आस्था है और वो केदारनाथ मंदिर जाकर केवल वहां शांति से बैठना चाहती थीं। उन्होंने कहा कि उनके मन में कोई जल्दबाजी, हड़बड़ी, टेंशन या सवाल कुछ नहीं था। बाहर से हवा का शोर आ रहा था लेकिन अंदर से वो काफी शांत थीं। मंदिर जाते ही उन्हें ये शांति महसूस हुई जिसे वो शब्दों में बयां नहीं कर सकतीं।

सारा ही नहीं अब नुसरत भी बनीं भोलेनाथ की भक्त, केदारनाथ से शेयर की तस्वीरें  - India TV Hindi

एक्ट्रेस ने कहा कि वो मुसलमान हैं लेकिन वो बचपन से मंदिर जाती रही हैं। वो वैष्णोदेवी मंदिर जाकर माथा भी टेक चुकी हैं। उन्होंने पैदल चढ़ाई करते हुए ऊपर मंदिर में जाकर दर्शन किए थे। नुसरत ने कहा कि उन्हें माता रानी का बुलावा आया था। उन्होंने बताया कि उनके मां-बाप का मानना है कि विश्वास सबका निजी होता है, ये आप किसी पर थोप नहीं सकते। वो अपनी आंटी के साथ चर्च में जाकर कैंडल भी जलाती हैं।

Advertisement

मंदिर जाने पर ट्रोल होने पर बोलीं नुसरत 

नुसरत ने इंटरव्यू में आगे बताया कि वो नमाज भी पढ़ती हैं और रोजा रखती हैं। वो कोशिश करती हैं कि दिन में पांच बार नमाज पूरी कर लें। वो बाकी धर्मों का भी दिल से सम्मान करती हैं। 

एक्ट्रेस ने आगे बताया कि कैसे मंदिर की तस्वीरें पोस्ट करने पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। नुसरत के फोटो पर लोग ऐसे-ऐसे कमेंट्स करते हैं कि वो कैसी मुसलमान हैं। उनके कपड़ों को लेकर भी उन्हें टारगेट किया जाता है लेकिन एक्ट्रेस इन बातों पर ध्यान नहीं देती। उन्होंने कहा कि जब ऊपरवाले के साथ आपका कनेक्शन शुद्ध हो तो इंसान क्या कहता है, इससे फर्क नहीं पड़ता।

Advertisement

ये भी पढे़ंः 'ब्राह्मण क्या कोई टॉयलेट है...'; अनुराग कश्यप के बयान पर फूटा इस एक्ट्रेस का गुस्सा, पहुंच गईं पुलिस थाने फिर…

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 21 April 2025 at 17:24 IST