अपडेटेड 27 June 2024 at 19:58 IST
Noida Film City: फिल्म सिटी के लिए बोनी कपूर का YEIDA से करार, 1510 करोड़ रुपए का होगा निवेश
फिल्म सिटी के निर्माण के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और यमुना प्राधिकरण ने एक समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Noida Film City: फिल्म सिटी के निर्माण के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स और यमुना प्राधिकरण ने एक समझौते पर बृहस्पतिवार को हस्ताक्षर किए हैं। फिल्म सिटी का निर्माण कम से कम 1,510 करोड़ रुपये के निवेश से किया जा रहा है और इससे 10 हजार नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है।
बेव्यू प्रोजेक्ट्स ने 31 जनवरी को उत्तर प्रदेश सरकार को 18 प्रतिशत राजस्व हिस्सेदारी की पेशकश के साथ बोली जीती थी। समझौते पर बोनी कपूर और भूटानी समूह के आशीष भूटानी ने हस्ताक्षर किए। ग्रेटर नोएडा स्थित यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अरुण वीर सिंह और अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेंद्र भाटिया की उपस्थिति में प्राधिकरण के कार्यालय में हस्ताक्षर किए गए।
भूटानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ हम सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाएंगे जो देश के सबसे बड़े हवाई अड्डे के पास होगी। इसमें कम से कम 1,510 करोड़ रुपये का निवेश होगा।’’ भूटानी समूह के प्रबंध निदेशक ने कहा कि इस नई परियोजना से 10,000 नौकरियों का सृजन होगा।
परियोजना के नोडल अधिकारी भाटिया ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ समझौते के साथ ही फिल्म सिटी विकास के पहले चरण के लिए भूमि का हिस्सा रियायती आधार पर सौंप दिया गया है। अब वे वहां निर्माण कार्य शुरू करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि प्रमुख निर्माण कार्य 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, जबकि शेष काम उसके बाद होगा।
Advertisement
उत्तर प्रदेश सरकार का उपक्रम यीडा 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे की जमीन का प्रबंधन करता है। फिल्म सिटी एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) वाली परियोजना है। फिल्म सिटी का निर्माण नोएडा के पास यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे यीडा के सेक्टर-21 में सार्वजनिक-निजी भागीदारी में 1,000 एकड़ भूमि पर किया जाएगा। पहले चरण में करीब 230 एकड़ भूमि पर काम होगा। 1,000 एकड़ भूमि में से 220 एकड़ वाणिज्यिक और 780 एकड़ औद्योगिक इस्तेमाल के लिए है।
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 27 June 2024 at 19:58 IST