अपडेटेड 23 January 2025 at 08:38 IST
Saif Ali Khan Attack: सियासी गलियारों में खूब उछल रहा मामला, अब नितेश राणे का सवाल- 'सच में छुरा घोंपा गया या एक्टिंग की?'
Nitesh Rane on Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले की चर्चा सियासी गलियारों में भी खूब हो रही है। अब बीजेपी नेता नितेश राणे ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Nitesh Rane on Saif Ali Khan: एक्टर सैफ अली खान 21 जनवरी को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर लौट आए हैं। 16 जनवरी की रात हुए हमले में उनको गंभीर चोटें आई थीं जिसके बाद आधी रात को ही उनकी दो सर्जरी की गई। हालांकि, उनका इतनी जल्दी यूं अपने कदमों पर खड़ा होना और छुट्टी मिलना कुछ लोगों को समझ नहीं आ रहा है। अब नितेश राणे ने भी इसे लेकर सवाल उठाए हैं।
बीजेपी नेता नितेश राणे पुणे के आलंदी में बोल रहे थे जब उन्होंने सवाल किया कि सैफ अली खान पर वाकई चाकू से हमला हुआ था या केवल वो एक्टिंग कर रहे थे।
सैफ अली खान हमले पर नितेश राणे ने उठाए सवाल
नितेश राणे ने अपने संबोधन में कहा- "सैफ अली खान के घर में बांग्लादेशी घुस आया। पहले वो मुंबई के बंदरगाह पर ठहरते थे, अब वे घरों में घुस रहे हैं। ऐसा हो सकता है कि सैफ अली खान को लेने आए हों। वैसे आज सैफ अली खान को देखकर मुझे शक हो चुका है। क्या सच में छुरा घोंपा गया था या उन्होंने एक्टिंग की है"।
इतना ही नहीं, नितेश ने ये भी कहा कि सुप्रिया सुले और जीतेन्द्र आव्हाड ने कभी हिंदू कलाकारों की चिंता नहीं की। उन्हें केवल खान कलाकारों की चिंता रही है। उन्होंने आगे कहा कि “जब कोई खान मुसीबत में होता है तो सभी आपस में ही नोकझोंक करने लग जाते हैं। जब सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी तो सुप्रिया और जीतेन्द्र सामने नहीं आए लेकिन उन्हें सैफ अली खान की चिंता सता रही है”।
Advertisement
संजय निरुपम ने पूछा- '5 दिन में सैफ इतने फिट कैसे'
उनसे पहले शिवसेना नेता संजय निरुपम भी सोशल मीडिया के जरिए सैफ अली खान हमले मामले को लेकर हैरानी जता चुके हैं। उन्होंने सवाल किया कि केवल पांच दिनों में एक्टर को अस्पताल से छुट्टी कैसे मिल गई।
उन्होंने लिखा कि कैसे डॉक्टरों ने कहा था कि सैफ की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था जिसे निकालने के लिए लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला। सर्जरी 16 जनवरी को हुई थी और 21 जनवरी को सैफ को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। निरुपम ने अपने पोस्ट के अंत में सवाल भी पूछा कि “अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ 5 दिन में? कमाल है!”
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 January 2025 at 08:38 IST