अपडेटेड 17 October 2024 at 08:45 IST
हरकतें सुधार लो, वर्ना... 'अश्लीलता' के लिए नेहा-रोहनप्रीत को मिली धमकी, क्या है पूरा मामला?
Neha Kakkar-Rohanpreet: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को निहंग मान सिंह अकाली की ओर से धमकी मिली है। जानिए क्या है पूरा मामला-
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Neha Kakkar-Rohanpreet: बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और उनके पति रोहनप्रीत सिंह को धमकी मिली है। ये धमकी निहंग मान सिंह अकाली ने एक वीडियो शेयर कर दी है। मान सिंह ने कथित तौर पर कपल को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर "अभद्र" कंटेंट पोस्ट करने को लेकर चेतावनी दी है।
मान सिंह ने नेहा और रोहनप्रीत से कहा है कि वो ऐसा कंटेंट अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटा दें और अपनी जिंदगी को पर्दे के पीछे ही रखें।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत को मिली धमकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निहंग मान सिंह ने अपने लाइव सेशन के दौरान कहा था कि जो लोग ऑनलाइन अभद्र कंटेंट (obscene content) पोस्ट करेंगे, उन्हें पहले प्यार से ऐसा न करने के लिए कहा जाएगा। उसके बाद भी अगर उन्होंने ऐसा कहा तो उन्हें सबक सिखाया जाएगा। सिंह ने नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बारे में बात करते हुए कहा कि वे इसके लिए जेल भी जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वह समाज में किसी भी तरह की ''गंदगी'' नहीं फैलने देंगे।
"नेहा कक्कड़ अपनी हरकतें सुधारे"
उनका आरोप है कि सिंगर रोहनप्रीत ने पब्लिक प्लेस में कुछ ऐसी हरकतें की हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नेहा को लेकर भी कहा गया है कि वो अपने पति के साथ सबके सामने गलत तरह से व्यवहार करती हैं और कपल को अपना बिहेवियर बदलने की सख्त जरूरत है।
Advertisement
सिंह के मुताबिक, "प्लीज नेहा कक्कड़ को बताएं कि पत्नी अपने पति के पीछे पर्दे में ही अच्छी लगती है। आप लोगों ने पंजाब को बर्बाद कर दिया है। कुछ शर्म करो। हम मानते हैं कि आप लोग फिल्म स्टार और अच्छे सिंगर हैं, इसलिए आप कुछ अच्छा काम करें और अपनी सोच भी अच्छी रखें। आप लोग इस समय अपने बच्चों को क्या सिखा रहे हैं। इस समय पंजाब में नशे और अश्लीलता की नदियां बह रही हैं।''
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 October 2024 at 08:17 IST