अपडेटेड 17 October 2024 at 07:21 IST
Liam Payne Death: नहीं रहे वन डायरेक्शन के पूर्व गायक, होटल की बालकनी से गिरकर हुई मौत
Liam Payne Death: मशहूर बैंड वन डायरेक्शन के पूर्व गायक लियाम पेन का निधन हो गया है। उनकी मौत होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से हुई है।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Liam Payne Death: मशहूर बैंड वन डायरेक्शन (One Direction) के पूर्व गायक लियाम पेन का निधन हो गया है। द एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार, लियाम को 16 अक्टूबर को ब्यूनस आयर्स में मृत पाया गया। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उनकी मौत होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से हुई है।
अर्जेंटीना मीडिया के मुताबिक, 31 साल के लियाम पेन ब्यूनस आयर्स में वन डायरेक्शन के पूर्व मेंबर Niall Horan का कॉन्सर्ट एंजॉय करने के लिए गए थे जब उनके साथ ये दर्दनाक हादसा (Liam Payne Passes Away) हुआ।
वन डायरेक्शन के लियाम पेन का निधन
द एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, स्टेट इमरजेंसी मेडिकल सिस्टम के हेड अल्बर्टो क्रिसेंटी ने अर्जेंटीना के टोडो नोटिसियास टीवी चैनल पर कहा है कि पेन अर्जेंटीना की राजधानी के पलेर्मो में कासा सुर होटल के कोर्टयार्ड में गिर गए थे। बयान में लिखा है कि उन्हें गंभीर चोटें आई थीं जिसके कारण उनकी मौके पर ही मौत ((Liam Payne Demise) हो गई।
उनके अलावा, ब्यूनस आयर्स सुरक्षा मंत्रालय के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर पाब्लो पोलिसिचियो ने एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक बयान में कहा कि पेन "अपने कमरे की बालकनी से कूद गए थे।" उन्होंने कहा कि स्थानीय समयानुसार शाम 5 बजे के बाद पुलिस के पास एक इमरजेंसी कॉल आई थी जिसके बाद एक टीम होटल पहुंची। कॉल में पेन को एक आक्रामक इंसान बताया गया जो शायद किसी शराब या ड्रग्स के नशे में था।
Advertisement
शराब की लत से जूझ रहे थे लियाम पेन
आपको बता दें कि ग्लोबल सिंगर लियाम पेन पहले भी कई दफा शराब की लत से जूझने के बारे में खुलकर बात कर चुके हैं। उन्होंने जुलाई 2023 में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था, जिसमें सिंगर ने कहा था कि उन्होंने लत छुड़ाने के लिए ट्रीटमेंट कराया था जिसके बाद वो छह महीने तक सोबर रहे।
ये भी पढे़ंः KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति के सेट पर पहुंची भूल भुलैया एक्ट्रेस विद्या बालन, बिग बी संग किया डांस
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 October 2024 at 07:21 IST