अपडेटेड 17 July 2024 at 06:59 IST
हार्दिक से तलाक की खबरों के बीच नताशा का बड़ा कदम! किया बैग पैक और बेटे को लेकर गईं मायके?
Hardik Natasa: हार्दिक पांड्या से तलाक की अफवाहों के बीच नताशा को बेटे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। ऐसा कहा जा रहा है कि वो सर्बिया में अपने घर गई हैं।
- मनोरंजन समाचार
- 2 min read

Hardik Natasa: एक्ट्रेस और मॉडल नताशा स्टेनकोविक इन दिनों अपने तलाक को लेकर चर्चा में हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह अपने पति और टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से अलग हो चुकी हैं। हालांकि, कपल ने अभी तक इन अफवाहों पर रिएक्ट नहीं किया है। इस बीच, नताशा बैग पैक करके मुंबई से निकल चुकी हैं। उन्हें सुबह सुबह अपने बेटे अगस्त्य के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
नताशा कहां के लिए निकली हैं, ये तो नहीं पता लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शायद वो सर्बिया में अपने घर गई हैं। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे नताशा बेटे को लेकर आधी रात को ही फ्लाइट से चली गईं।
हार्दिक से सेपरेशन की अफवाहों के बीच कहां चलीं नताशा?
नताशा ने पहले अपनी इंस्टा स्टोरी पर बैक पैक करने की एक फोटो शेयर की थी और इसके साथ कैप्शन में लिखा था- ‘ये साल का वही समय आ गया है’। साथ ही उन्होंने एयरप्लेन और घर की इमोजी भी लगाई है। इसके बाद उन्होंने गाड़ी के अंदर से फोटो शेयर की है जिसमें उनका पैट भी दिख रहा है। बाद में उन्हें सुबह सुबह मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया जहां पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया है।
नताशा के फोन के वॉलपेपर पर कौन है?
विरल भयानी ने नताशा का एयरपोर्ट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें फैंस ने उनके फोन का वॉलपेपर भी नोटिस कर लिया। एक्ट्रेस ने अपनी फोन स्क्रीन पर अपने जिगर के टुकड़े अगस्त्य की फोटो लगाई हुई है।
Advertisement
हालांकि, ये अभी तक सामने नहीं आया है कि नताशा अपने लाडले बेटे अगस्त्य को लेकर कहां जा रही हैं। हो सकता है कि दोनों मां-बेटे वेकेशन पर जा रहे हो। हो सकता है कि हार्दिक और नताशा के तलाक की अफवाहें महज अफवाहें हो और दोनों अलग ना हो रहे हो। ये तो सभी साफ होगा जब दोनों इन अफवाहों पर रिएक्ट करेंगे। इस बीच, आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या गुजरात के वडोदरा में अपने घर गए हैं जहां उनका जोरदार वेलकम किया गया था। वर्ल्ड कप चैंपियन की एक झलक पाने के लिए पूरा शहर इकट्ठा हो गया था।
ये भी पढ़ेंः जब स्टेज पर गिर पड़ा आकाश अंबानी का बेटा पृथ्वी, माइक पर कहा कुछ ऐसा, हो रही संस्कारों की तारीफ
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 17 July 2024 at 06:59 IST