अपडेटेड 2 March 2025 at 08:10 IST

'बिपाशा के साथ जो हो रहा, उनके कर्मों का फल'; एक्ट्रेस पर क्यों भड़के Mika Singh? 10 करोड़ से जुड़ा है मामला

Mika Singh on Bipasha Basu: मशहूर सिंगर मीका सिंह ने बिपाशा बसु पर जमकर हमला बोला जिन्होंने उनकी प्रोडक्शन वेब सीरीज 'डेंजरस' में काम किया था।

Follow : Google News Icon  
Mika Singh on Bipasha Basu
Mika Singh on Bipasha Basu | Image: X

Mika Singh on Bipasha Basu: मशहूर सिंगर मीका सिंह ने 2020 में वेब सीरीज ‘डेंजरस’ से प्रोडक्शन की दुनिया में कदम रखा। हालांकि, बतौर प्रोड्यूसर ये एक्सपीरियंस उनके लिए कब बुरे सपने जैसा बन गया, उन्हें पता ही नहीं चला। उन्होंने इसका जिम्मेदार बिपाशा बसु को ठहराया है।

दरअसल, मीका सिंह ने बजट को ध्यान में रखते हुए लीड रोल के लिए करण सिंह ग्रोवर को साइन कर लिया था और फीमेल लीड के लिए एक नया चेहरा लॉन्च करना चाहते थे। हालांकि, करण की पत्नी बिपाशा ने जिद की कि वो ये रोल करना चाहती हैं। 

मीका सिंह ने बिपाशा बसु पर बोला हमला

बिपाशा बसु को आखिरी बार लगभग पांच साल पहले स्क्रीन पर देखा गया था। हालांकि, उनके साथ काम करके उनके प्रोड्यूसर मीका सिंह को बिल्कुल मजा नहीं आया। सिंगर ने हाल ही में पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा है कि बिपाशा के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वो उनके कर्मों का फल है। उन्होंने कहा- “आपको क्यों लगता है कि उनके पास अब काम नहीं है? भगवान सब देख रहे हैं। दोनों मेरे चहीते घर पर बैठे हैं। अगर आप एक इंसान को दुखी करोगे तो भगवान भी देखते हैं”।

Bipasha Basu Does Not Want To Work With Fighter Actor Karan Singh Grover  Actor Reveals Reason Behind This - Entertainment News: Amar Ujala - Karan  Singh Grover:करण के साथ किसी प्रोजेक्ट पर

मीका ने खुलासा किया कि उन्हें करण बहुत पसंद थे और वे अपने संगीत को सामने लाने के लिए एक फिल्म बनाना चाहते थे। वे एक कम बजट की फिल्म बनाना चाहते थे और विक्रम भट्ट से स्क्रिप्ट लिखने के लिए कहा। मीका करीब 4 करोड़ रुपये में फिल्म बनाना चाहते थे और भूषण पटेल को डायरेक्शन की जिम्मेदारी दी जिन्होंने बिपाशा की फिल्म अलोन बनाई है।

Advertisement

“बिपाशा को काम ना मिलना उनके कर्मों का फल”

सिंगर ने बताया कि कैसे शूटिंग लंदन में हुई थी और बजट 4 करोड़ से बढ़कर 14 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। मीका ने कहा-'बिपाशा ने इतना ड्रामा किया कि मुझे प्रोडक्शन में आने पर पछतावा होने लगा। वो टीम के साथ सहज थीं और वे कपल का रोल कर रहे थे जिनके बीच किसिंग सीन्स भी मौजूद थे। अचानक, उन्होंने नखरे दिखाना शुरू कर दिया कि ये नहीं करेंगी, वो नहीं करेंगी'।

मीका ने यह भी बताया कि वह कभी भी अपने पेमेंट में देरी नहीं करते, लेकिन करण और बिपाशा के साथ काम खत्म करना मुश्किल हो गया था। उन्होंने कहा कि जब कुछ बेरोजगार हीरोइनें मुश्किल दौर से गुजर रही होती हैं, तो उन्हें उन प्रोड्यूसर्स का सम्मान करना चाहिए जो उनके पास ऑफर लेकर आते हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ेंः 'वो मुझसे जलते थे...' भाइयों से लड़ाई होने पर सोनाक्षी ने तोड़ी चुप्पी, बहन की शादी में शामिल नहीं हुए थे लव-कुश

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 2 March 2025 at 08:08 IST