अपडेटेड 31 January 2025 at 07:19 IST

सैफ अली खान पर हमले से परेशान हुए जयदीप अहलावत, तुरंत किया करीना को मैसेज, इस बात की जताई चिंता

Jaideep Ahlawat: बीते दिनों सैफ अली खान पर हुए जानलेवा हमले से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। जयदीप अहलावत ने भी उनसे संपर्क किया था।

Follow : Google News Icon  
Saif Ali Khan was attacked at his residence in Mumbai on January 16
सैफ अली खान को जयदीप अहलावत ने किया मैसेज | Image: X

Jaideep Ahlawat: बीते दिनों सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर हुए जानलेवा हमले से फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। बॉलीवुड के सितारों ने सैफ की सलामती की दुआएं की और हमले पर चिंता जताई है। इस बीच, पाताल लोक 2 फेम एक्टर जयदीप अहलावत ने भी खुलासा किया है कि उन्होंने घटना के बाद सैफ और करीना कपूर खान से संपर्क किया था।

ये घटना 16 जनवरी की है जब सैफ अली खान के ऊपर उनके ही घर में चाकू से हमला हो गया था। उनके घर आधी रात को एक चोर घुस आया था जिसने एक्टर पर छह बार चाकू से वार किया। इस हमले में सैफ बुरी तरह लहूलुहान हो गए थे। आधी रात को ही उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी दो सर्जरी की गई।

सैफ को हमले के बाद जयदीप अहलावत ने किया मैसेज

एक्टर जयदीप अहलावत ने हाल ही में ANI को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि हमले के बाद उनकी सैफ और करीना से सीधी बातचीत तो नहीं हुई थी, लेकिन घटना के बाद उन्होंने उन्हें मैसेज जरूर किया था।

इतना ही नहीं, उन्होंने मीडिया और पत्रकारों से परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने का भी आग्रह किया। उनके मुताबिक, “अजीब लगता है देखकर…मैंने हाल ही में एक रिपोर्टर का वीडियो देखा, जिसमें वो विजुअल्स लेने के लिए एक्टर की कार का पीछा कर रहा था। ये काफी खतरनाक है। थोड़ा बहुत सबको सोचना चाहिए”।

Advertisement

सैफ-करीना ने पैपराजी को जेह-तैमूर की तस्वीरें लेने से किया मना?

खबरों की माने तो, सैफ और करीना ने पैपराजी से उनके बच्चों तैमूर अली खान और जहांगीर (जेह) अली खान की तस्वीरें क्लिक न करने के लिए कहा है। एक समय पर तैमूर और जेह पैपराजी के फेवरेट हुआ करते थे लेकिन हमले के बाद अब कपल ने उनके बच्चों की तस्वीरें ना खींचने की रिक्वेस्ट की है। इसके अलावा, परिवार के अपार्टमेंट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसमें दिख रहा है कि कैसे उन्होंने घर पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है।

ये भी पढे़ंः महाकुंभ सेंसेशन मोनालिसा की 'नेचुरल ब्यूटी' पर फिदा हुईं कंगना रनौत, दीपिका-काजोल का जिक्र कर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को घेरा?

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 January 2025 at 07:19 IST